इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के आईपीओ (Electronics Mart India IPO) पर दांव लगाने वाले निवशकों के लिए खुशखबरी है। कंपनी सोमवार को लिस्टिंग से पहले प्री-ओपनिंग सेशन में 38.98% प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है। कंपनी के एक शेयर का भाव सुबह 9:20 पर 82 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। देखते ही देखते कंपनी 44 प्रतिशत के प्रीमियम पर प्री-ओपनिंग सेशन में ट्रेड करने लगी। बता दें, कंपनी का आईपीओ 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2022 तक खुला था।
क्या था प्राइस बैंड?
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड 500 करोड़ रुपये का आईपीओ आया था। इसका प्राइस बैंड (Electronics Mart India Ltd Price Band) 56-59 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। बता दें, कि इस आईपीओ के लिए निवेशक कम से कम 254 शेयर के लिए आवेदन कर सकते थे। यानी कम से कम एक निवेशक ने 14,986 रुपये खर्च किए थे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट के लिए आवेदन किया जा सकता था। आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया था। 35 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए और 15 फीसदी कोटा गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व था।
इन 5 कंपनियों के शेयरों का होगा बंटवारा, दिवाली से पहले हैं सभी के रिकॉर्ड डेट
कहां होगा पैसों का इस्तेमाल?
कंपनी, आईपीओ से प्राप्त आय का उपयोग अपने पूंजीगत व्यय के लिए, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और लोन का भुगतान करने के लिए करेगी। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड (EMIL) की स्थापना पवन कुमार बजाज और करण बजाज ने बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से एक कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के साथ मालिकाना तौर में की थी। बता दें, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के देश के 36 शहरों में 112 स्टोर्स हैं।
6 साल में 14,500% का रिटर्न, अब इस वजह सुर्खियां बटोर रही है कंपनी
(डिस्क्लेमर: यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)