ऐप पर पढ़ें
ग्लैंड फार्मा के शेयरों में सोमवार को तेज गिरावट आई है। कंपनी के शेयर सोमवार को BSE में करीब 19 पर्सेंट की गिरावट के साथ 861.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) के शेयरों ने सोमवार को 52 हफ्ते का अपना नया लो बनाया है। कंपनी के शेयरों में पिछले 2 दिन में 35 पर्सेंट की गिरावट आई है। ग्लैंड फार्मा के शेयरों में यह गिरावट कमजोर तिमाही नतीजे पेश करने के बाद आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3176.75 रुपये है।
ऑलटाइम हाई से 80 पर्सेंट लुढ़क गया शेयर
ग्लैंड फार्मा के शेयर अपने 4350 रुपये के ऑल टाइम हाई से 80 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। ग्लैंड फार्मा के शेयर 12 अगस्त 2021 को 4350 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंचे थे। फार्मा कंपनी के शेयर 1500 रुपये के अपने इश्यू प्राइस से करीब 42 पर्सेंट नीचे ट्रेड कर रहे हैं। ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) ने 20 नवंबर 2020 को मार्केट में एंट्री की थी।
यह भी पढ़ें- मुथूट फाइनेंस को 1000 करोड़ से ज्यादा मुनाफा, 7% चढ़ गए कंपनी के शेयर
72% घट गया कंपनी का मुनाफा
वित्त वर्ष 2023 की जनवरी-मार्च तिमाही में ग्लैंड फार्मा का टैक्स भुगतान के मुनाफा (PAT) 72 पर्सेंट घटकर 78.70 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा (PAT) 285.90 करोड़ रुपये था। फार्मा कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 29 पर्सेंट घटकर 785 करोड़ रुपये रहा है। घरेलू के साथ-साथ डिवेलप्ड मार्केट में प्रमुख प्रॉडक्ट्स के लोअर ऑफटेक के कारण कंपनी के रेवेन्यू में यह गिरावट आई है। ग्लैंड फार्मा का मार्केट कैप करीब 14537 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें- Adani Gruoup की इस कंपनी ने 110 दिन में निवेशकों को पैसा किया डबल
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।