HomeShare Market415 रुपये पर जाने वाला है यह शेयर, पैसे लगाने वालों को...

415 रुपये पर जाने वाला है यह शेयर, पैसे लगाने वालों को 52% का होगा तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट ने दी ‘बाय’ रेटिंग

Stock To Buy: अगर आप शेयर मार्केट से कमाई के मौके तलाश रहे हैं तो आप बंधन बैंक के शेयरों (Bandhan Bank Share) पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, बंधन बैंक लिमिटेड के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म एडलवाइस वेल्थ रिसर्च बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में इस शेयर में तेजी की संभावना है। 
 415 रुपये का है टारगेट 
एडलवाइस वेल्थ रिसर्च ने इस मिड-कैप बैंकिंग स्टॉक (mid cap banking stock) को लेकर पॉजिटिव हैं। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 415 रुपये रखा है और इस पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग दी है। बता दें कि वर्तमान में कंपनी के शेयर 273.35 रुपये पर है। यानी ब्रोकरेज के अनुमानित टारगेट प्राइस के अनुसार यदि आप कंपनी के शेयर को मौजूदा बाजार प्राइस पर खरीदते हैं तो आपको 12 महीनों में लगभग 52% का मुनाफा हो सकता है। 

यह भी पढ़ें- कोल संकट से गौतम अडानी की हो रही जबरदस्त कमाई, अडानी ग्रुप को सरकार की इस कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर

क्या कहा ब्रोकरेज ने?
ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है, ‘मैनेजमेंट वित्त वर्ष 2023 के लिए 20% लोन में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहा है। वहीं, हमने वित्त वर्ष 2013-24 में 21% सीएजीआर क्रेडिट वृद्धि का अनुमान लगाया है, साथ ही संपत्ति की गुणवत्ता और रिटर्न अनुपात में सुधार भी किया है।

यह भी पढ़ें- राॅकेट बनेंगे टाटा ग्रुप के ये दो शेयर, अभी दांव लगाने से बंपर मुनाफा एक्सपर्ट बुलिश, कहा- खरीदो

बंधन बैंक के शेयरों का हाल
25 जुलाई को बैंक के शेयर 286 रुपये प्रति शेयर पर खुले और 273.35 रुपये पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में इसमें 4.27%, पिछले 1 साल में 10.24% और पिछले 3 वर्षों में क्रमशः 40.66% की गिरावट आई है। यह 27 दिसंबर 2021 को अपने 52- वीक के लो लेवल 229.55 रुपये पहुंच गया था। वहीं, 17 मई 2022 को यह 52-वीक हाई प्राइस 349.55 रुपये को छुआ था। स्टॉक का आरओई 0.72 है। टीटीएम पे रेशियो 68.97 और पीबी रेशियो 2.54 है। टीटीएम ईपीएस 3.97 रुपये है और इसका फेस वैल्यू 10 रुपये है।

RELATED ARTICLES

Most Popular