HomeShare Market41000% चढ़ गया यह मल्टीबैगर शेयर, 1 लाख रुपये के बना दिए...

41000% चढ़ गया यह मल्टीबैगर शेयर, 1 लाख रुपये के बना दिए 4 करोड़ रुपये

ऐप पर पढ़ें

प्लास्टिक प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी एस्ट्रल लिमिटेड के शेयर मंगलवार को करीब 6 पर्सेंट की तेजी के साथ बीएसई में 1687.85 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में यह उछाल मार्च 2023 तिमाही के मजबूत नतीजों के कारण आया है। जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 45.5 पर्सेंट बढ़कर 205.7 करोड़ रुपये रहा है। एस्ट्रल लिमिटेड (Astral Limited) के शेयरों ने पिछले कुछ साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर पिछले 12 साल में 41000 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। 

1 लाख रुपये के बना दिए 4 करोड़ रुपये से ज्यादा
एस्ट्रल लिमिटेड के शेयर 22 मई 2009 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 4.08 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 16 मई 2023 को बीएसई में 1687.85 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों ने इस पीरियड में इनवेस्टर्स को 41270 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 22 मई 2009 को एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 4.17 करोड़ रुपये होता।  

यह भी पढ़ें- एक दिन में ₹1350 चढ़ गया शेयर, ₹395 पर आया था IPO, ₹43599 पर आ गया भाव

10 साल में शेयरों ने दिया 4280% का रिटर्न 
एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 10 साल में 4280 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 17 मई 2013 को बीएसई में 38.52 रुपये के स्तर पर थे। एस्ट्रल लिमिटेड के शेयर 16 मई 2023 को बीएसई में 1687.85 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 43.81 लाख रुपये होता। एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1990.50 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1188 रुपये है। 

यह भी पढ़ें- ₹119 पर जाएगा यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, 100% का डिविडेंड मिलेगा

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। 

RELATED ARTICLES

Most Popular