ऐप पर पढ़ें
Bonus Stock: शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से जिस एक स्टॉक की खूब चर्चा हो रही है वह ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (Global Capital Markets Ltd) है। कंपनी अपने शेयरों के बंटवारे के साथ-साथ बोनस शेयर भी जारी करने जा रही है। इस स्टॉक पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए बड़ी खबर है। कंपनी ने बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट में बदलाव कर दिया है।
क्या है नई डेट?
शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार कंपनी ने बताया, “10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। इसके अलावा हर एक शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 20 मार्च 2023 तय किया है।” बता दें, ग्लोबल मार्केट ने पहले रिकॉर्ड डेट 16 मार्च 2023 तय किया था।
अडानी ग्रुप ने चुकाया 4096 करोड़ रुपये का लोन, निवेशकों का बढ़ेगा भरोसा?
शेयर बाजार में कंपनी की धूम
ग्लोबल मार्केट के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से काफी तेजी देखने को मिली है। स्टॉक मार्केट में कंपनी पिछले 6 दिनों से अपर सर्किट पर है। कल यानी बुधवार को ग्लोबल कैपिटल मार्केट के शेयर में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगने के बाद भाव 35.53 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। एक महीने पहले जिस किसी निवेशक ने कंपनी पर भरोसा जताया होगा उसे अबतक 22 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल गया होगा। बता दें, इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीने में 400 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।