HomeShare Market400% चढ़ा यह छोटा शेयर, नोमुरा ने खरीदे 1 करोड़ से ज्यादा...

400% चढ़ा यह छोटा शेयर, नोमुरा ने खरीदे 1 करोड़ से ज्यादा शेयर, अब कंपनी ला रही नए प्रॉडक्ट्स

ऐप पर पढ़ें

पैकेज्ड फूड्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी मिष्ठान फूड्स के शेयर बुधवार को करीब 9 पर्सेंट चढ़कर 7.72 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में कई वजह से यह तेजी आई है। बासमती चावल, दाल और गेहूं के कारोबार से जुड़ी कंपनी ने घरेलू बाजार में अब नए प्रॉडक्ट्स लाने का ऐलान किया है। कंपनी आयोडाइज्ड नमक, क्रिस्टल सॉल्ट और रॉक सॉल्ट लाने की तैयारी में है। इसके अलावा, नॉर्थ-ईस्ट मार्केट में भी उतरने जा रही है। कंपनी का मानना है कि इस कदम से उसे रेवेन्यू बढ़ाने में मदद मिलेगी। 

नोमुरा के पास हो गए कंपनी के 1.28 करोड़ शेयर
नोमुरा सिंगापुर ने मिष्ठान फूड्स (Mishtann Foods) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। नोमुरा सिंगापुर के पास अब कंपनी के 1,28,25,854 शेयर या 1.28 पर्सेंट हिस्सेदारी हो गई है। मिष्ठान फूड्स का मुख्य फोकस बासमती चावल की अलग-अलग किस्म पर है। कंपनी की गेहूं, दाल और मसाला सेगमेंट में भी अच्छी मौजूदगी है। मिष्ठान फूड्स की अहमदाबाद के करीब राइस प्रोसेसिंग इकाई है, जिसकी क्षमता सालाना 100000 मीट्रिक टन की है।

यह भी पढ़ें- ₹15 का शेयर ₹2150 पर आया, खरीदने की होड़, गुजरात सरकार से डील का असर

400% से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयर
मिष्ठान फूड्स के शेयर पिछले 5 साल में करीब 415 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 3 अगस्त 2018 को बीएसई में 1.50 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 24 मई 2023 को बीएसई में 7.72 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। वहीं, पिछले 2 साल में मिष्ठान फूड्स के शेयरों ने 250 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 14.35 रुपये है। वहीं, मिष्ठान फूड्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 7.09 रुपये है।

यह भी पढ़ें- 9% चढ़े मेट्रो ब्रांड्स के शेयर, रेखा झुनझुनवाला को ₹300 करोड़ फायदा

मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में उतरने की तैयारी
मिष्ठान फूड्स ने युनाइटेड अरब एमिरेट्स (UAE) में ग्रो एंड ग्रब न्यूट्रीएंट्स एफजेड-एलएलसी नाम से एक पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई खोली है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि वह इंटरनेशनल ट्रेड पर फोकस करना चाहती है। कंपनी का कहना है कि वह मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में चावल की बढ़ती डिमांड का फायदा उठाना चाहती है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular