HomeShare Market400% का डिविडेंड बांट रही ये कंपनी, खबर सुन शेयर खरीदने की...

400% का डिविडेंड बांट रही ये कंपनी, खबर सुन शेयर खरीदने की होड़, 12% चढ़ा भाव

ऐप पर पढ़ें

स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी Foseco India ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही के दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में 51 प्रतिशत का उछाल आया है। इस बीच, शेयर बाजार में भी कंपनी का स्टॉक रॉकेट बना हुआ है। मंगलवार को ट्रेडिंग के दौरान Foseco India के शेयर में 230 रुपये या 12 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही। यह शेयर 2244.55 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह शेयर के 5 साल का उच्चतम स्तर है। जनवरी 2018 के बाद शेयर भाव ने 2200 रुपये के स्तर को पार नहीं किया है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे: Foseco India को दिसंबर तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है। दिसंबर तिमाही में परिचालन से राजस्व में 87.46 करोड़ रुपये के मुकाबले 21 प्रतिशत की वृद्धि आई और यह 105.70 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का एबिटा मार्जिन 373 बीपीएस बढ़कर 17.08 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले की तिमाही में 13.35 फीसदी था।

400 प्रतिशत का डिविडेंड देगी कंपनी: इस बीच, Foseco India के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष के लिए प्रत्येक 10 रुपये के पेड-अप इक्विटी शेयरों पर 25 रुपये (250 प्रतिशत) के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है। इसके साथ ही 15 रुपये (150 प्रतिशत) का स्पेशल डिविडेंड दिया जाएगा। इस तरह कुल अंतिम डिविडेंड प्रति शेयर 40 रुपये (400 प्रतिशत) होता है।

Foseco India ने कहा कि चालू वर्ष 2023 में कंपनी के 65 साल पूरे होने पर एक बार के स्पेशल डिविडेंड की सिफारिश की गई है। पिछले एक साल में, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 5.4 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में शेयर की कीमत 65 प्रतिशत बढ़ी है।

Foseco India भारत और चीन के बाद दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी कास्टिंग निर्माता है। भारतीय फाउंड्री उद्योग ऑटो, ट्रैक्टर, रेलवे, मशीन टूल्स, पाइप्स डिफेंस, एयरोस्पेस, निर्माण, खनन, कपड़ा, सीमेंट, इलेक्ट्रिकल, पावर मशीनरी, पंप / वाल्व, पवन टरबाइन जनरेटर आदि में इस्तेमाल के लिए मेटल कास्ट घटकों का निर्माण करता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular