HomeShare Market400% का डिविडेंड बांटेगी यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान

400% का डिविडेंड बांटेगी यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान

ऐप पर पढ़ें

घरेलू एफएमसीजी कंपनी इमामी लिमिटेड (Emami Limited) के निदेशक मंडल ने 4 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश के भुगतान की घोषणा को भी मंजूरी दे दी। दिसंबर 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही के लिए अपनी कमाई की घोषणा करते हुए कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया। एक साल की अवधि में कंपनी के शेयरों में 14% की गिरावट आई है। वर्तमान में यह शेयर 423.45 रुपये पर हैं। 

कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने कहा, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के निदेशक मंडल ने आज आयोजित अपनी बैठक में 4 रुपये के दूसरे अंतरिम लाभांश के भुगतान की घोषणा की है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी के इक्विटी शेयरों पर 400%  का डिविडेंड पे किया जाएगा। एफएमसीजी कंपनी ने पिछले सप्ताह एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि जो निवेशक दूसरा अंतरिम लाभांश प्राप्त करने के हकदार होंगे, उनके लिए रिकॉर्ड डेट सोमवार, 13 फरवरी, 2023 तय किया गया है।

गिरकर संभला रामदेव की कंपनी का शेयर, एक झटके में 10% की तेजी, निवेशक मालामाल

कंपनी की तिमाही नतीजें
Q3 FY23 के लिए कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान ₹219.5 करोड़ की तुलना में ₹233 करोड़ पर अपने समेकित शुद्ध लाभ में 6% से अधिक की वृद्धि दर्ज की। इस बीच, परिचालन से इसका रेवेन्यू साल-दर-साल (YoY) ₹971 करोड़ के मुकाबले थोड़ा बढ़कर ₹982.7 करोड़ हो गया। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान इसका घरेलू कारोबार 1% बढ़ा है। बता दें कि इमामी के पास नवरत्न, बोरोप्लस, फेयर एंड हैंडसम, झंडू बाम, मेंथो प्लस और केश किंग जैसे ब्रांड हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular