HomeShare Market40% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, पहले ही दिन निवेशकों को...

40% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, पहले ही दिन निवेशकों को मुनाफा, ₹65 पर आया था आईपीओ

ऐप पर पढ़ें

NSE SME IPO: मैगसन रिटेल एंड डिस्ट्रीब्यूशन (Magson Retail And Distribution) ने गुरुवार को एक्सचेंजों पर शानदार शुरुआत की। कंपनी का स्टॉक 40% से अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। मैगसन रिटेल एंड डिस्ट्रीब्यूशन के शेयर एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म (NSE SME) पर ₹91.15 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जबकि आईपीओ प्राइस इसका ₹65 तय था। हालांकि, लिस्टिंग के तुरंत बाद स्टॉक 5% के निचले सर्किट पर ₹86.60 प्रति शेयर पर लॉक हो गया था।

23 जून को खुला था इश्यू
अहमदाबाद हेडक्वार्टर वाले मैगसन रिटेल एंड डिस्ट्रीब्यूशन आईपीओ को 23 से 27 जून के दौरान 6.74 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इस  इश्यू  को रिटेल  कैटेगरी में 7.38 गुना और अन्य कैटेगरी में 6.09 गुना सब्सक्राइब किया गया था। मैगसन रिटेल आईपीओ ₹13.74 करोड़ का है। 

 ₹75 पर जाएगा यह शेयर, ₹289.30 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद शेयर खरीदने की मची लूट, 14% चढ़ा भाव

कंपनी के बारे में
आईएसके एडवाइजर्स इश्यू के लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रहे हैं, जबकि बिगशेयर सर्विसेज आईपीओ रजिस्ट्रार हैं। मैगसन रिटेल एंड डिस्ट्रीब्यूशन स्वादिष्ट, फ्रोजन  फूड और स्पेशियलिटी  का रिटेल  सेलर्स  और डिस्ट्रिब्यूटर है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular