घरेलू शेयर बाजार के लिए साल 2021 बेहद शानदार रहा है। कई कंपनियों ने निवेशकों को तगड़े रिटर्न दिए हैं और उनके शेयर नई ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं। हालांकि, इस साल शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद कई दिग्गज शेयरों में तेज गिरावट आई है। HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC), इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC), एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस और सेल ऐसी ही कंपनियां हैं। इन कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई है। इन कंपनियों के शेयरों में 40 फीसदी तक की गिरावट आई है।
1279 रुपये के हाई से अब 766 पर IRCTC के शेयर
आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयर पिछले साल 19 अक्टूबर को 1278.60 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर बीएसई में बुधवार को 766 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में अपने लाइफ-टाइम हाई से करीब 40 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी के शेयरों में इस साल अब तक करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले 6 महीने में IRCTC के शेयरों ने करीब 4 फीसदी का रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें- BSNL में हिस्सेदारी बेचने को लेकर सरकार का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?
3365 रुपये के हाई से अब 2220 पर HDFC AMC के शेयर
HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी के शेयर पिछले साल सितंबर में अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल 3,365 रुपये पर पहुंच गए थे। हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट आई है। कंपनी के शेयर 23 मार्च 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 2219.85 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। 52 हफ्ते के हाई से HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी के शेयरों में करीब 34 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी के शेयरों का ऑल-टाइम हाई लेवल 3,707.80 रुपये है।
यह भी पढ़ें- PPF-सुकन्या जैसी स्कीम्स की ब्याज पर भी चलेगी कैंची! बड़े झटके की तैयारी
151 रुपये के हाई से अब 103 पर सेल के शेयर
सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के शेयर अगस्त 2021 को अपने 52 हफ्ते के हाई 151 रुपये पर पहुंच गए थे। हालांकि, इसके बाद से कंपनी के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। कंपनी के शेयर 23 मार्च 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 103.10 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। 52 हफ्ते के हाई से सरकारी कंपनी सेल के शेयर करीब 32 फीसदी नीचे हैं। SAIL के शेयरों ने पिछले एक महीने में निवेशकों को करीब 22 फीसदी का रिटर्न दिया है।
542 रुपये के हाई से अब 366 पर LIC हाउसिंग फाइनेंस के शेयर
LIC हाउसिंग फाइनेंस के शेयर जून 2021 को अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल 542.45 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 23 मार्च 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 366.15 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 33 फीसदी नीचे हैं। कंपनी ने शेयरों ने इस साल अब तक निगेटिव रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 1 महीने में निवेशकों को करीब 11 फीसदी रिटर्न दिया है। इसके अलावा, ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी एंड्यूरेंस टेक्नोलॉजीज (Endurance Technologies) के शेयर अक्टूबर 2021 में 1,989 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयर 23 मार्च 2022 को बीएसई में 1180.80 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में इसके ऑल-टाइम हाई से करीब 40 फीसदी की गिरावट आई है।