HomeShare Market4 IPO ने निवेशकों के पैसे किए डबल, इसी साल हुई लिस्टिंग,...

4 IPO ने निवेशकों के पैसे किए डबल, इसी साल हुई लिस्टिंग, 178% तक का रिटर्न, आपने लगाया था दांव?

ऐप पर पढ़ें

Multibagger IPO 2022: साल 2021 आईपीओ के लिए शानदार रहा। इस साल यह रफ्तार कुछ धीमी नजर आई। हालांकि, कुछ कंपनियां निवेशकों को लुभाने और मुनाफा कमाने में भी कामयाब रहीं। आज हम आपको ऐसे ही चार कंपनियों के आईपीओ के बारे में बता रहे हैं जो इस साल लॉन्च हुए। ये कंपनी है- अडानी विल्मर (Adani wilmar), हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज (Hariom Pipe Industries), वीनस पाइप्स एंड ट्यूब (Venus Pipes & Tubes) और वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस (Veranda Learning Solutions)। बता दें कि इन चारों में से कोई भी आईपीओ जिन्हें अलाॅट हुआ होगा और वे अब तक अपने निवेश को बनाए रखा होता तो उसे 100% से ज्यादा का मुनाफा (Stock return) होता।

1. Adani wilmar: कंपनी फरवरी 2022 में 230 रुपये के इश्यू प्राइस के साथ लिस्ट हुई थी। वर्तमान में बीएसई पर यह शेयर अब 639 रुपये पर कारोबार कर रहा है। यह इश्यू प्राइस से 178% अधिक का रिटर्न दिया है। अडानी विल्मर, फॉर्च्यून ब्रांड के खाना पकाने के तेल, गेहूं का आटा, चावल, दाल, चीनी और अन्य फूड प्रोडक्ट बनाती है। यह अडानी ग्रुप की सातवीं कंपनी है जिसकी लिस्टिंग इस साल हुई।

यह भी पढ़ें- 

2. Hariom Pipe Industries: कंपनी का आईपीओ अप्रैल में आया था। इसका इश्यू प्राइस 153 रुपये था। स्टॉक वर्तमान में 369.10 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। कंपनी के शेयरों ने अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले लगभग 141.24% अधिक है। 

3. Venus Pipes & Tubes: इस साल मई में वीनस पाइप्स एंड ट्यूब का आईपीओ आया था। इसका आईपीओ प्राइस 326 रुपये था। यह शेयर आईपीओ प्राइस से 2.7% प्रीमियम पर पर लिस्ट हुआ था। स्टॉक वर्तमान में 735.25 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। यानी इश्यू प्राइस से अबतक 125.54% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें- 97% तक गिर चुका यह शेयर, अब 19 दिसंबर को कंपनी की होने जा रही नीलामी

4. Veranda Learning Solutions: वेरंडा लर्निंग का आईपीओ इस साल अप्रैल में आया था। इसकी लिस्टिंग मजबूत हुई थी। यह आईपीओ प्राइस से 14.6% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। Veranda Learning  का आईपीओ प्राइस 137 रुपये तय किया गया था। वर्तमान में यह शेयर 283.15 रुपये प्रति शेयर के दोगुने भाव पर कारोबार कर रहा है। यानी आईपीओ में दांव लगाने वालों को 106.68% का रिटर्न मिला है। 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular