HomeShare Market4 रुपये का शेयर एक ही दिन में 40% चढ़ा, इतनी बड़ी...

4 रुपये का शेयर एक ही दिन में 40% चढ़ा, इतनी बड़ी तेजी की वजह क्या है?

ऐप पर पढ़ें

साल के आखिरी कारोबारी दिन कई ऐसे पेनी स्टॉक हैं जिसमें तगड़ी तेजी देखने को मिली  है। ऐसा ही एक स्टॉक Thambbi Modern Spinning Mills लिमिटेड का है। सिर्फ 4 रुपये के इस स्टॉक की बंपर खरीदारी हुई। इस वजह से स्टॉक 40 फीसदी तक चढ़ गया है। आइए जानते हैं क्या करती है कंपनी।

क्या है शेयर भाव: बीएसई इंडेक्स पर Thambbi Modern Spinning Mills का शेयर भाव 5.29 रुपये पर पहुंच गया। एक दिन पहले शेयर का भाव 3.78 रुपये था। इस लिहाज से शेयर में 39.95% तक की तेजी आ गई है। यह शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल है। इंडेक्स के मुताबिक टोटल ट्रेड क्वांटिटी 6449 है।

क्या है वजह: दरअसल, इस टेक्सटाइल कंपनी के शेयर में यह तेजी राइट्स एंटाइटेलमेंट के तहत आई है। हाल ही में कंपनी ने हाल ही में 1:1 अनुपात के राइट्स इश्यू का ऐलान किया था। इसके तहत निवेशकों को कंपनी सस्ती कीमत पर शेयर दे रही है। इसकी रिकॉर्ड तिथि 16 दिसंबर 2022 और इश्यू खुलने की तिथि 29 दिसंबर 2022 थी। राइट्स इश्यू की अंतिम तिथि 17 जनवरी है। 

क्या है राइट्स एंटाइटेलमेंट: यह काफी हद तक शेयर्स के लिए कूपन कोड की तरह होते हैं। इसके तहत निवेशक को तीन तरह के विकल्प मिलते हैं। इसका इस्तेमाल शेयर्स को डिस्काउंट प्राइस में खरीदने या किसी और को बेचने के लिए कर सकते हैं। ये बिक्री उस निवेशक को की जाती है, जो डिस्काउंटेड शेयर खरीदना चाहते हो। इसकी एक एक्सपायरी डेट भी होते है। जिस दिन राइट्स इश्यू खुलता है उसी दिन राइट्स एंटाइटेलमेंट स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होते हैं। ये स्थायी रूप से डीलिस्ट होने से पहले लगभग एक सप्ताह तक एक्सचेंज में ट्रेड हो सकतें हैं। 

क्या करती है कंपनी: Thambbi Modern Spinning Mills टेक्सटाइल से जुड़ी कंपनी है। यह अलग-अलग तरह के रेशों और धागों की कताई और बुनाई के व्यवसाय में है। कंपनी कपास और धागे के व्यापार में भी शामिल है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular