ऐप पर पढ़ें
NINtec Systems Bonus share: मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली टेक्नोलॉजी कंपनी निनटेक सिस्टम्स (NINtec Systems) के निवेशकों के लिए आज का दिन काफी खास है। कंपनी के इलिजिबल शेयरधारकों को 4:5 के रेशियो में बोनस शेयर दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि निनटेक सिस्टम्स हर 5 शेयर पर इनवेस्टर्स को 4 बोनस शेयर देगी। रिकॉर्ड डेट आज यानी गुरुवार 3 अगस्त को है। आज कंपनी के शेयरों में 5% तक की तेजी है और इसका शेयर प्राइस 389 के हाई पर आ गया है।
एक साल में 1300% से ज्यादा चढ़ गए शेयर
निनटेक सिस्टम्स के शेयरों में पिछले एक साल में अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 1328% से अधिक चढ़ गए। निनटेक सिस्टम्स (NINtec Systems) के शेयर 21 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 45.10 रुपये पर थे। इसका 52 वीक हाई प्राइस 389 पर आ गया है। निनटेक सिस्टम्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 51.85 रुपये है।
कर्ज चुकाने के लिए आज बेचे जाएंगे इस कंपनी के करोड़ों शेयर, टूटकर ₹272 पर आ गया भाव
इस साल अब तक शेयरों में 61% की तेजी
पिछले 6 महीने में निनटेक सिस्टम्स के शेयरों ने 63.79% का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल YTD में यह शेयर 61 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। बता दें कि निनटेक सिस्टम्स एक टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट एंड सॉल्यूशंस में स्पेशलाइजेशन रखती है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।