ऐप पर पढ़ें
छप्परफाड़ रिटर्न देने में सरकारी कंपनियां पीछे नहीं रही हैं। बशर्ते, आपने पैसा लगाने के बाद सब्र बनाए रखा हो। मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली ऐसी ही एक सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) है। महारत्न कंपनी इंडियन ऑयल के शेयरों में कुछ साल पहले लगाए गए 1 लाख रुपये अब बढ़कर 73 लाख रुपये से ज्यादा हो गए हैं। इंडियन ऑयल में इनवेस्टर्स को यह ताबड़तोड़ रिटर्न बोनस शेयरों के चलते मिला है। सरकारी कंपनी ने पिछले 20 साल में 4 बार बोनस शेयर दिए हैं।
1 लाख रुपये के ऐसे बन गए 73 लाख से ज्यादा
महारत्न कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के शेयर 28 मार्च 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 12.99 रुपये के स्तर पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने उस समय कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे कंपनी के 7698 शेयर मिलते। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने साल 2003 से लेकर 2022 तक 4 बार बोनस शेयर दिए हैं। ऐसे में 4 बार के बोनस शेयर जोड़ने के बाद मौजूदा समय में कुल शेयरों की संख्या 92376 होती। इंडियन ऑयल के शेयर मंगलवार 6 मार्च 2023 को बीएसई में 79.26 रुपये पर बंद हुए हैं। इस हिसाब से इंडियन ऑयल के शेयरों में लगाए गए 1 लाख रुपये की वैल्यू मौजूदा समय में 73.21 लाख रुपये होती।
यह भी पढ़ें- ₹1200 तक जाएगा टाटा का ये शेयर! बंपर मुनाफे में है कंपनी, ₹25 था भाव
IOC ने अब तक चार बार दिए हैं बोनस शेयर
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने अब तक 4 बार बोनस शेयर दिए हैं। महारत्न कंपनी ने अक्टूबर 2009 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। यानी, कंपनी ने हर एक शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। सरकारी कंपनी ने अक्टूबर 2016 को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। इसके बाद इंडियन ऑयल ने मार्च 2018 को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। कंपनी ने जून 2022 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। इंडियन ऑयल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 90.71 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 65.20 रुपये है।
यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप ने चुकाया ₹7374 करोड़ का कर्ज, इनवेस्टर्स को बड़ी राहत
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।