HomeShare Market4 दिन में 71% की तूफानी तेजी, 25 साल से ज्यादा के...

4 दिन में 71% की तूफानी तेजी, 25 साल से ज्यादा के हाई पर पहुंचे सरकारी कंपनी के शेयर

ऐप पर पढ़ें

सरकारी कंपनी आईटीआई लिमिटेड के शेयरों में पिछले कुछ दिन में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर गुरुवार को 7 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 213.30 रुपये पर पहुंच गए। 4 दिन में कंपनी के शेयर 71 पर्सेंट चढ़ गए हैं। आईटीआई लिमिटेड (ITI Limited) के शेयरों में यह तेजी उस अनाउंसमेंट के बाद आई है, जिसमें कंपनी ने कहा है कि उसने मार्केट में सेल्फ-ओन्ड ब्रांडेड लैपटॉप और माइक्रो पीसी डिवेलप किया है, जो कि इंटरनेशनल क्वॉलिटी और परफॉर्मेंस की बराबरी करता है।

25 साल से ज्यादा के हाई पर कंपनी के शेयर
आईटीआई लिमिटेड (ITI Limited) के शेयर 25 साल से ज्यादा के हाई लेवल पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर फरवरी 1994 के बाद से हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गए हैं। इससे पहले, कंपनी के शेयर 11 जनवरी 1994 को 275 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर थे। यह बात बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में कही गई है। सरकारी कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 86.50 रुपये है। आईटीआई लिमिटेड का मार्केट कैप 18881 करोड़ रुपये है। 

यह भी पढ़ें- एक महीने में खरीद डाले 50 करोड़ शेयर, 7 रुपये से 23 के पार पहुंचा भाव
 
कंपनी ने हासिल किए हैं कई टेंडर
आईटीआई लिमिटेड (ITI Limited) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसने अपने नए ब्रांडेड प्रॉडक्ट्स ‘SMAASH’ को बाजार में उतारा है। साथ ही, कंपनी ने कई टेंडर्स जीते हैं। आईटीआई लिमिटेड ने दोनों ही प्रॉडक्ट्स को इंटेल के साथ मिलकर डिजाइन किया है। इसके अलावा, सरकारी कंपनी ने डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग के लिए इंटेल के साथ MoU किया है। तैयार किए गए प्रॉडक्ट्स i3, i5, i7 और इंटेल की दूसरी माइक्रोप्रोसेसर सीरीज से पावर्ड हैं।  

यह भी पढ़ें- नियमों की अनदेखी कर रहे थे 4 बैंक, RBI ने लगाया भारी-भरकम जुर्माना

केरल के गवर्नमेंट स्कूलों में सप्लाई किए 9000 लैपटॉप
आईटीआई लिमिटेड ने बताया है कि उसने हाल में केरल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन (KITE) से 2 टेंडर हासिल किए हैं और केरल में गवर्नमेंट स्कूलों में करीब 9000 लैपटॉप सप्लाई किए हैं। इसके अलावा, कस्टमर साइट्स पर 12000 से ज्यादा SMAASH पीसी इंस्टॉल किए गए हैं। कंपनी ने बताया है कि वह सोलर सॉल्यूशंस के साथ SMAASH पीसी ऑफर करती है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular