ऐप पर पढ़ें
IPO News Updates: पिछले हफ्ते Ideaforge के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पॉस मिला था। अगर आप उस आईपीओ को सब्सक्राइब करने से चूक गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस हफ्ते सेन्को गोल्ड (Senco Gold IPO) का आईपीओ ओपन होने जा रहा है। निवेशक इस आईपीओ को 4 जुलाई 2023 से सब्सक्राइब कर पाएंगे।
इस हफ्ते होगी बोनस शेयर की बरसात, इन कंपनियों के निवेशकों को तगड़ा फायदा
क्या है जीएमपी (Senco Gold IPO GMP Today)
टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के मुताबिक सेन्को गोल्ड आईपीओ 102 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। अगर यही ट्रेंड आगे भी बरकरार रहा तो कंपनी की लिस्टिंग 400 रुपये के पार हो सकती है। निवेशकों को लिस्टिंग के दिन हर एक शेयर पर 31.18 प्रतिशत का फायदा होगा।
कोविड के बाद 2300 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है यह शेयर, अब मिलेंग बोनस शेयर
क्या है प्राइस बैंड (Senco Gold IPO Price Band)
Senco Gold IPO का प्राइस बैंड 301 रुपये से 317 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने एक शेयर का लॉट साइज 47 शेयरों का रखा है। जिस वजह से एक रिटेल निवेशक को कम से कम 14,899 रुपये का निवेश करना ही होगा। Senco Gold IPO के आईपीओ को सब्सक्राइब करने वाले निवेशक ध्यान रखें की कंपनी का आईपीओ 6 जुलाई तक ही ओपन रहेगा।
Senco Gold IPO की लिस्टिंग 14 जुलाई 2023 को बीएसई और एनएसई में होगी। बता दें, आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 11 जुलाई को किया जाएगा।