ऐप पर पढ़ें
Samvardhana Motherson Q1 Results: संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल ने गुरुवार को जून तिमाही के लिए मजबूत आंकड़े दर्ज किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल में चार गुना बढ़कर 601 करोड़ रुपये हो गया। परिचालन से समेकित राजस्व सालाना आधार पर 27% बढ़कर 22,462.20 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने क्या कहा
परिचालन लाभ, जिसकी गणना ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (ईबीआईटीडीए) से पहले की कमाई के रूप में की जाती है, परिचालन दक्षता और सामग्री और ऊर्जा की कीमतों में नरमी के कारण साल दर साल 69% बढ़कर 1,940 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन साल दर साल 210 आधार अंक बढ़कर 8.6% हो गया। मदरसन के चेयरमैन विवेक चांद सहगल ने कहा, “ऑटोमोटिव उद्योग नई लागत संरचनाओं के साथ स्थिर हो रहा है और मदरसन लगातार विकसित परिदृश्य के अनुरूप ढल रहा है।” हमारा लक्ष्य नवीन समाधान लाना, परिचालन संबंधी मुद्दों को सुव्यवस्थित करना और हल करना है।”
₹410 पर जाएगा सरकारी बैंक का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा मुनाफा
कंपनी के शेयरों का हाल
कंपनी के शेयर आज गुरुवार को 2.38% गिरकर 96.30 रुपये पर आ बंद हुए। YTD में यह शेयर 27.21% चढ़ा है। वहीं, इसका मैक्सिमम रिटर्न 120,275.00% का है। इस दौरान यह शेयर 80 पैसे से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। यानी लंबी अवधि में एक लाख लगाने वालों का निवेश बढ़कर 12,037,500 रुपये हो गया।