HomeShare Market4 कंपनियां देंगी डिविडेंड का तोहफा, रिकॉर्ड डेट आज, जानें डीटेल्स 

4 कंपनियां देंगी डिविडेंड का तोहफा, रिकॉर्ड डेट आज, जानें डीटेल्स 

ऐप पर पढ़ें

Dividend Stock: डिविडेंड देने वाली कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए आज अच्छा दिन है। शेयर बाजार में आज 7 कंपनियां एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड कर रही है। इन 7 कंपनियों की लिस्ट में एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी शामिल है। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी निवेशकों को कितना डिविडेंड देगी। 

1- Housing Development Finance Corporation Ltd डिविडेंड अमाउंट 

शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार कंपनी हर एक शेयर पर 44 रुपये का डिविडेंड देगी। योग्य निवेशकों को इस डिविडेंड अमाउंट का भुगतान 3 जून 2023 को किया जाएगा। आज सुबह कंपनी के शेयर 1.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2736.10 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। 

2- HDFC Bank डिविडेंड अमाउंट 

प्राइवेट सेक्टर का दिग्गज बैंक अपने निवेशकों को 19 रुपये के हिसाब से डिविडेंड देने का फैसला किया है। शेयर बाजार में कंपनी आज एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड कर रही है। बता दें, HDFC Bank के शेयरों की कीमतों में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 1658 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। 

51 से 54 रुपये का प्राइस बैंड, 42 रुपये का हर एक शेयर पर फायदा! 

3- GM Breweries डिविडेंड अमाउंट 

कंपनी ने हर एक शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी का रिकॉर्ड डेट आज है। 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 567.50 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। 

4- Sundram Fasteners डिविडेंड अमाउंट 

मंगलवार की सुबह 1.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ Sundram Fasteners 1056 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। कंपनी हर एक शेयर पर 3.06 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। Sundram Fasteners की तरफ से डिविडेंड का अमाउंट 3 जून 2023 को किया जाएगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular