ऐप पर पढ़ें
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में अपनी जमा पूंजी को निवेश करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्राइवेट सेक्टर के बड़े लेंडर कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने हाल ही में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया है। ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 2.75 पर्सेंट से 6.20 पर्सेंट का ब्याज देगा।
यह भी पढ़ें- SBI और HDFC बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश का आखिरी मौका, 31 मार्च है लास्ट डेट
दूसरी ओर बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 3.25 पर्सेंट से 6.70 पर्सेंट का ब्याज देगा। इसके अलावा, बैंक 390 दिन से 2 साल की एफडी पर अपने जनरल कस्टमर्स को अधिकतम से 7.20 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को अधिकतम से 7.70 पर्सेंट का ब्याज देगा। बैंक की बढ़ी हुई नई ब्याज दरें आज यानी 27 मार्च से लागू हैं।
कोटक महिंद्रा बैंक के नए एफडी रेट्स
इंटरेस्ट रेट में इस इजाफे के बाद कोटक बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 2.75 पर्सेंट, 15 दिन से 30 दिन की एफडी पर 3 पर्सेंट, 31 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.25 पर्सेंट, 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर 3.50 पर्सेंट, 91 दिन से 120 दिन की एफडी पर 4 पर्सेंट और 121 दिन से 179 दिन की एफडी पर 4.25 पर्सेंट का ब्याज देगा। वहीं बैंक 180 दिन की एफडी पर 6.50 पर्सेंट और 181 दिन से 363 दिन की एफडी पर 6 पर्सेंट का ब्याज देगा।
यहां मिल रहा 7.20 पर्सेंट का ब्याज
जबकि बैंक 364 दिन की एफडी पर 6.25 पर्सेंट, 365 दिन से 389 दिन की एफडी पर 7 पर्सेंट, 390 दिन से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर 7.20 पर्सेंट, 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 7 पर्सेंट और 3 साल से ऊपर और 4 साल से कम की एफडी पर 6.50 पर्सेंट का ब्याज देगा। इसके अलावा, बैंक 4 साल से लेकर 5 साल से कम की एफडी पर 6.25 पर्सेंट और 5 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 6.20 पर्सेंट का ब्याज देगा।