ऐप पर पढ़ें
एक स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों ने पिछले 3 साल से भी कम में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यह कंपनी गोयल एल्युमीनियम्स है। कंपनी के शेयरों ने 3 साल से भी कम में इनवेस्टर्स को 3800 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। गोयल एल्युमीनियम्स(Goyal Aluminiums) के शेयर इस पीरियड में 7 रुपये से बढ़कर 280 रुपये के पार पहुंच गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी अब एक नए बिजनेस में एंट्री करने जा रही है। कंपनी अब इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बनाएगी।
इलेक्ट्रिक और लो स्पीड स्कूटर बनाएगी कंपनी
गोयल एल्युमीनियम्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी इंडियन मार्केट के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और लो स्पीड स्कूटर्स बनाएगी। कंपनी अपनी इकाई Wroley E India के जरिए स्कूटर सेगमेंट में एंट्री कर रही है। कंपनी को श्री राम फाइनेंस से फाइनेंसिंग मंजूरी भी मिल गई है। श्री राम फाइनेंस मंथली इंस्टॉलमेंट्स (EMI) में स्कूटर खरीदने के लिए फाइनेंसिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराएगी। गोयल एल्युमीनियम्स ने कहा है कि केंद्र सरकार की क्लीन इंडिया एंड ग्रीन इंडिया पहल को देखते हुए ही उसने इस सेगमेंट में एंट्री की है।
यह भी पढ़ें- हर शेयर पर 72 रुपये का फायदा! धमाकेदार हो सकती है इस IPO की लिस्टिंग
3 साल से कम में 1 लाख रुपये के बने करीब 40 लाख रुपये
गोयल एल्युमीनियम्स के शेयर 9 दिसंबर 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 7.15 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 6 मार्च 2023 को बीएसई में 282.95 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में करीब 3858 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 9 दिसंबर 2020 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 39.57 लाख रुपये होता।
यह भी पढ़ें- 1 बोनस शेयर देने जा रही है यह कंपनी, Ex-Bonus डेट आज
6 महीने से कम में शेयरों में 251% का उछाल
गोयल एल्युमीनियम्स के शेयरों में पिछले कुछ महीनों में अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयर 20 दिसंबर 2022 को बीएसई में 80.85 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 6 मार्च 2023 को बीएसई में 282.95 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयर इस पीरियड में करीब 251 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 283.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 281 रुपये है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
(Image Credit- blueoceanstrategy)