ऐप पर पढ़ें
Multibagger Stock return: नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) Softrak वेंचर इन्वेस्टमेंट के शेयर (Softrak Venture Investment share) ने कुछ ही दिनों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। बीएसई इंडेक्स पर बीते 23 जनवरी को यह शेयर 3 रुपये के स्तर पर था, जो अब 7.23 रुपये के भाव पर है। शुक्रवार को इस शेयर में 4.93% की तेजी रही। कंपनी का यह 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। वहीं, शेयर ने नवंबर महीने में 0.37 रुपये के स्तर को टच किया था जो 52 हफ्ते का निचला स्तर है। कंपनी का मार्केट कैपिटल 3.67 करोड़ रुपये है।
3 महीने में 1754 फीसदी रिटर्न
Softrak वेंचर इन्वेस्टमेंट ने तीन महीने में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। बीएसई इंडेक्स पर इस शेयर ने तीन महीने में 1753.85 फीसदी का रिटर्न दिया है। YTD आधार पर शेयर ने 375.66 फीसदी का रिटर्न दिया। एक महीने में शेयर का रिटर्न 184.65 फीसदी का रहा। वहीं, बीते दो हफ्ते में निवेशकों को 61.38 फीसदी का रिटर्न मिला है।
74% टूटकर ₹2 पर आया यह शेयर, अब मुकेश अंबानी ने खरीदी कंपनी, बदलेगी निवेशकों की किस्मत!
कैसे थे तिमाही नतीजे
हाल ही में Softrak वेंचर इन्वेस्टमेंट ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे। ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 2 करोड़ रुपये रहा तो प्रॉफिट 29 लाख की थी। इस तिमाही में कुल खर्चे 1.41 करोड़ रुपये के हैं। बता दें कि 24 दिसंबर 1993 को Softrak वेंचर इन्वेस्टमेंट की शुरुआत हुई थी।