HomeShare Market3660 करोड़ रुपये का बोनस बांट रही बीमा कंपनी, लाखों पॉलिसीहोल्डर्स को...

3660 करोड़ रुपये का बोनस बांट रही बीमा कंपनी, लाखों पॉलिसीहोल्डर्स को मिलेगा फायदा

ऐप पर पढ़ें

प्राइवेट सेक्टर की इंश्योरेंस कंपनी एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) ने अब तक का अपना सबसे ज्यादा बोनस अनाउंस किया है। बीमा कंपनी ने पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी प्लान्स के लिए 3660 करोड़ रुपये के बोनस का ऐलान किया है। टोटल 23.14 लाख पॉलिसीहोल्डर्स को यह बोनस मिलेगा। पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी, ऐसे इंश्योरेंस प्लान होते हैं जिनमें पॉलिसीधारक को बोनस या डिविडेंड मिलता है। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के शेयर बुधवार को बीएसई में 560.30 रुपये पर बंद हुए हैं। 

इस वित्त वर्ष में होगा 2696 करोड़ रुपये के बोनस का भुगतान
टोटल बोनस में से करीब 2696 करोड़ रुपये का भुगतान पॉलिसीज को इस वित्त वर्ष में किया जाएगा। यह मैच्योर होने वाली पॉलिसीज पर बोनस या कैश बोनस के रूप में दिया जाएगा। बाकी के बोनस का भुगतान फ्यूचर अपॉन पॉलिसी सेसेशन में किया जाएगा। बीमा कंपनी की पार्टिसिपेटिंग पॉलिसीज में HDFC लाइफ गारंटीड इंश्योरेंस इनकम प्लान और HDFC लाइफ संचय पर एडवांटेज शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें- बंपर मुनाफा, 425% डिविडेंड का ऐलान, फिर भी बिखरा LIC का यह शेयर

कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग के साथ 725 रुपये का टारगेट
घरेलू ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 16 मई 2023 के अपने रिसर्च नोट में एचडीएफसी लाइफ के शेयरों को बाय रेटिंग दी है और कंपनी के शेयरों के लिए 725 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि HDFC Life ने इंडीविजुअल एपीई में 7 पर्सेंट की ग्रोथ और ओवरऑल एपीई में 6 पर्सेंट की ग्रोथ हासिल की है। बीमा कंपनी ने इंडीविजुअल बिजनेस में 90 बेसिस प्वाइंट मार्केट शेयर और हासिल किया है और अब यह 10.4 पर्सेंट पहुंच गया है।    

यह भी पढ़ें- 35 रुपये से 60 के पार पहुंचा यह शेयर, कंपनी ने किया है बड़ा बदलाव

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। 

RELATED ARTICLES

Most Popular