HomeShare Market3600% का दे चुकी है रिटर्न, ₹1 लाख के बन गए ₹38...

3600% का दे चुकी है रिटर्न, ₹1 लाख के बन गए ₹38 लाख, 52 वीक के हाई पर पहुंचे कंपनी के शेयर

ऐप पर पढ़ें

मेटल इंडस्ट्री से जुड़ी एक स्मॉल कैप कंपनी ने पिछले 3 सालों में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। यह कंपनी शिवालिक बायमेटल कंट्रोल्स लिमिटेड (Shivalik Bimetal Controls Ltd) है। कंपनी के शेयरों ने आज BSE इंडेक्स पर इंट्रा डे ट्रेडिंग में 544.95 रुपये के नए 52 वीक हाई को टच किया था। कंपनी के शेयरों ने पिछले 3 सालों में 14.47 रुपये से वर्तमान प्राइस तक का सफर तय किया है। कंपनी के शेयर प्राइस में बीते 2 कारोबारी दिनों में 10 पर्सेंट का इजाफा हुआ है। बता दें कि कंपनी के शेयर आज 1% की गिरावट के साथ 530.75 रुपये पर बंद हुए।

यह भी पढ़ें- 10000% से ज्यादा का दिया डिविडेंड, नए ऐलान के बाद शेयर खरीदने की मची होड़, 3% तक की आई तेजी

1 लाख के बन गए 38 लाख रुपये
शिवालिक बायमेटल के शेयर में पिछले 1 साल में 55 पर्सेंट की तेजी आई है। वहीं कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत से अबतक 32.87 पर्सेंट और पिछले 1 महीनों में 29.75 पर्सेंट तक चढ़ गए हैं। बता दें कि कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को पिछले 3 साल में 3,662 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। यानी अगर किसी निवेशक ने 3 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसके शेयरों की कीमत 37.62 लाख रुपये हो जाती। कंपनी का कुल मार्केट कैप 3,057 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें- सिडबी से मिला 146 करोड़ का ऑर्डर, 15% से ज्यादा उछल गए सरकारी कंपनी के शेयर

कंपनी का परफॉर्मेंस
कंपनी का नेट प्रॉफिट बीते दिसंबर तिमाही में 16.66 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल से 7.48 पर्सेंट ज्यादा है। पिछले साल की समानअवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 15.50 करोड़ रुपये था। जबकि कंपनी की कुल बिक्री फाइनेंशिल ईयर 2022-23 की दिसंबर तिमाही में 118.39 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान 88.13 करोड़ रुपये से 34.34 पर्सेंट ज्यादा है। बता दें कि कंपनी का 52 वीक हाई 544.95 रुपये है जबकि कंपनी का 52 वीक लो 219.81 रुपये रहा।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है। इसे निवेश की सलाह नहीं मानें। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से सलाग जरूर कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular