HomeShare Market35000% चढ़ गया यह मल्टीबैगर, अब बोनस के साथ शेयर बांटने जा...

35000% चढ़ गया यह मल्टीबैगर, अब बोनस के साथ शेयर बांटने जा रही कंपनी

ऐप पर पढ़ें

स्मॉलकैप कंपनी एसजी मार्ट (SG Mart) के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी के शेयरों में पिछले 7 साल में 35000 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। एसजी मार्ट के शेयर इस अवधि में 28 रुपये से बढ़कर 10000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने शुक्रवार को 10299.15 रुपये के लेवल पर पहुंचने के साथ ही  एक साल का नया हाई बनाया है। एसजी मार्ट अब अपने निवेशकों को तोहफा देने की तैयारी में है। कंपनी बोनस शेयर देने के साथ ही अपने शेयर बांटेगी। 

8 जनवरी को है कंपनी के बोर्ड की बैठक
अहमदाबाद हेडक्वॉर्टर वाली कंपनी एसजी मार्ट ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 8 जनवरी 2024 को मीटिंग है। इस बैठक में कंपनी का बोर्ड शेयर बांटने (स्टॉक स्प्लिट) और बोनस शेयर देने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। अगर कंपनी बोनस शेयर देने का ऐलान करती है तो यह पहला मौका होगा, जबकि कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर देगी। एसजी मार्ट का नाम पहले किनटेक रिन्यूएबल्स था। कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी समेत पावर जेनरेशन के बिजनेस में है। यह बात बिजनेसटुडे की एक रिपोर्ट में कही गई है।  

यह भी पढ़ें- 5 दिन में 50% की तूफानी तेजी, रिलायंस ने कंपनी में लगाए हैं 3300 करोड़

एक साल में शेयरों में 2251% का उछाल
स्मॉलकैप कंपनी एसजी मार्ट (SG Mart) के शेयरों में पिछले एक साल में 2251 पर्सेंट का उछाल आया है। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 6 जनवरी 2023 को 438 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 5 जनवरी 2024 को 10299.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का एक साल का लो लेवल 342.95 रुपये है। पिछले 6 महीने में एसजी मार्ट के शेयरों में 372 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 2183.50 रुपये से बढ़कर 10299.15 रुपये पर पहुंचे हैं। वहीं, पिछले एक महीने में एसजी मार्ट के शेयरों में 31 पर्सेंट का उछाल आया है। 

यह भी पढ़ें- 10 टुकड़ों में बंट गया कंपनी का शेयर, रिकॉर्ड डेट आज, शेयर फिसला

डिस्क्लेमर: यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular