HomeShare Market3500% से ज्यादा चढ़ गए शेयर, अब कंपनी बांटने जा रही शेयर,...

3500% से ज्यादा चढ़ गए शेयर, अब कंपनी बांटने जा रही शेयर, रिकॉर्ड डेट की फिक्स

ऐप पर पढ़ें

लॉजिस्टिक्स सेक्टर से जुड़ी एक कंपनी के शेयरों ने पिछले 3 साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यह कंपनी लैंसर कंटेनर लाइन्स लिमिटेड है। कंपनी के शेयरों में पिछले 3 साल में 3500 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। लैंसर कंटेनर लाइन्स (Lancer Container Lines) अब अपने शेयर बांटने (स्टॉक स्प्लिट) जा रही है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 517.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 152.15 रुपये है। 

16 दिसंबर है स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट
लैंसर कंटेनर लाइन्स (Lancer Container Lines) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने स्टॉक स्प्लिट के लिए 16 दिसंबर 2022 की रिकॉर्ड डेट फिक्स की है। कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयरों को 5 रुपये की फेस वैल्यू में बांटने जा रही है। बोनस शेयर देने के मामले में कंपनी का शानदार रिकॉर्ड है। कंपनी ने जनवरी 2018 में 3:5 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 5 शेयर पर 3 बोनस शेयर दिए। लैंसर कंटेनर लाइन्स ने अक्टूबर 2021 में 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दिए।   

यह भी पढ़ें- 93% टूटकर 3.20 रुपये पर आ गया यह शेयर, 11 महीने में ही 1 लाख का निवेश घटकर 6000 रुपये हो गया

3 साल में कंपनी के शेयरों ने दिया 3600% का रिटर्न
लैंसर कंटेनर लाइन्स के शेयरों ने पिछले 3 साल में 3600 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 13 दिसंबर 2019 को बीएसई में 11.68 रुपये के स्तर पर थे। लैंसर कंटेनर लाइन्स के शेयर 8 दिसंबर 2022 को बीएसई में 457 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस साल अब तक करीब 154 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में लैंसर कंटेनर लाइन्स के शेयर 112 पर्सेंट के करीब चढ़ गए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 115 पर्सेंट चढ़े हैं।  

यह भी पढ़ें- 1 पर 1 बोनस शेयर दे रही मल्टीबैगर कंपनी, एक्स-बोनस डेट पर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे शेयर

शुरुआत से लेकर अब तक शेयरो  में 17000% से ज्यादा तेजी
लैंसर कंटेनर लाइन्स (Lancer Container Lines) के शेयरों में शुरुआत से लेकर अब तक 17275 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 13 अप्रैल 2016 को बीएसई पर 2.63 रुपये के स्तर पर थे। लैंसर कंटेनर लाइन्स के शेयर 8 दिसंबर 2022 को बीएसई पर 457 रुपये पर बंद हुए हैं। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular