सरकारी बैंक, केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। सरकारी बैंक के शेयर 280 रुपये के स्तर पर पहुंच सकते हैं। घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल, केनरा बैंक पर बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस ने सरकारी बैंक के शेयरों को 280 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। केनरा बैंक में दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला की भी बड़ी हिस्सेदारी है। केनरा बैंक के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 199.75 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।
बैंक के शेयरों में आ सकता है 35% से ज्यादा का उछाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने केनरा बैंक के शेयरों को बाय (Buy) रेटिंग दी है। यानी, कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। बैंक के शेयरों के लिए ब्रोकरेज हाउस ने 280 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी, बैंक के शेयरों में 35 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आ सकता है। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि केनरा बैंक ने हेल्दी मार्जिन्स, सधी हुई लोन ग्रोथ और मजबूत एसेट क्वॉलिटी के साथ स्थिर ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस दिया है।
यह भी पढ़ें- इस दिग्गज कंपनी का कारोबार खरीदने के लिए अडानी और जिंदल आमने-सामने, शेयरों को बेच निकल रहे लोग
मार्च तिमाही में बैंक को 1600 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा
केनरा बैंक को जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में 1666.22 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले बैंक का नेट प्रॉफिट 65 फीसदी बढ़ा है। पिछले साल की मार्च तिमाही में बैंक को 1,010.87 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। मार्च 2022 तिमाही में बैंक की टोटल इनकम बढ़कर 22,323.11 करोड़ रुपये रही है। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक की टोटल इनकम 21,040.63 करोड़ रुपये थी।
संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें- छप्परफाड़ रिटर्न : गिरावट भरे बाजार में इन 5 स्टॉक्स के निवेशक मालामाल
दिग्गज इनवेस्टर झुनझुनवाला ने बढ़ाई बैंक में हिस्सेदारी
दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला ने मार्च 2022 तिमाही में केनरा बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। राकेश झुनझुनवाला ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 2 फीसदी कर ली है। दिसंबर 2021 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, झुनझुनवाला के पास बैंक के 2,90,97,400 शेयर या 1.6 फीसदी हिस्सेदारी थी। केनरा बैंक के शेयरों ने पिछले 1 साल में 33 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।