HomeShare Market35 से अधिक कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, इसी हफ्ते रिकॉर्ड डेट, आपके पास...

35 से अधिक कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, इसी हफ्ते रिकॉर्ड डेट, आपके पास है इनमें से कोई स्टॉक?

Dividend Stock: शेयर बाजार में इस सप्ताह काफी हलचल रहने की उम्मीद है। जहां एक तरफ अडानी ग्रुप की कंपनियों के प्रदर्शन पर निवेशकों की निगाह रहेगी तो वहीं दूसरी ओर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्विमासिक बैठक के नतीजे भी आएंगे। इन सबके अलावा इस हफ्ते कई कंपनियों का रिकॉर्ड डेट भी है। आइए एक-एक करके जानते हैं इन सभी कंपनियों के विषय में – 

67 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, 290 रुपये है स्टॉक का भाव 

6 फरवरी को किन-किन कंपनियों का रिकॉर्ड डेट है? 

     कंपनी का नाम     – डिविडेंड (%)     

1- कंटेनर कॉर्प         – 80 प्रतिशत         
2- सियाराम सिल्क   – 150 प्रतिशत       
3- सोना बीएलडब्ल्यू – 12.80 प्रतिशत   

7 फरवरी को किन-किन कंपनियों का है रिकॉर्ड डेट? 

1- ट्रांसपोर्ट कॉर्प       – 125 प्रतिशत     
2- एप्कोटेक्स इंड     – 100 प्रतिशत    
3- आईआईएफएल फाइनेंस – 200 प्रतिशत 
4- किर्लोस्कर पेनम – 125 प्रतिशत 
5- केपी एनर्जी – 2.50 प्रतिशथ 
6- रुट – 60 प्रतिशत 
7- आईजीएल – 150 प्रतिशत 
8- एसआरएफ – 36 प्रतिशत 
9- शारदार कॉर्प – 30 प्रतिशत 

कमाई का मौका! सरकार ले आ रही है 2 कंपनियों का आईपीओ 

8 फरवरी को किन-किन कंपनियों का रिकॉर्ड डेट? 

1- अनुपमा रसायन – 6 प्रतिशत 
2- टीसीआई एक्सप्रेस – 150 प्रतिशत 
3- रेडिएंट कैश – 100 प्रतिशत 
4- रेलटेल – 15 प्रतिशत 
5- पॉवर ग्रिड कॉर्प – 50 प्रतिशत 
6- MOIL – 30 प्रतिशत 
7- कोल इंडिया – 52.50 प्रतिशत 
8- सांती गियर्स – 300 प्रतिशत 
9- सन फार्मा – 750 प्रतिशत 
10 – आरती ड्रग्स – 10 प्रतिशत 
11- पी एंड जी – 800 प्रतिशत 
12- कजारिया सेरामिक – 600 प्रतिशत 
13- एचआईएल – 200 प्रतिशत 

1 शेयर पर 45 रुपये का डिविडेंड देगी ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी से पहले

9 फरवरी को किन-किन कंपनियों का है रिकॉर्ड डेट? 

1- इंड मोटर पार्ट्स – 90 प्रतिशत 
2- QGO फाइनेंस – 1 प्रतिशत   
3- आईसी – 32.50 प्रतिशत 
4- ओरिएंट इलेक्ट्रिक – 75 प्रतिशत 
5- जिलेट इंडिया – 350 प्रतिशत 
6- ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज – 150 प्रतिशत 

10 फरवरी को किन-किन कंपनियों का है रिकॉर्ड डेट?

1- केपीआईटी टेक – 14.50 प्रतिशत 
2- क्लीन साइंस – 200 प्रतिशत 
3- केयर रेटिंग्स – 100 प्रतिशत 
4- पीएच कैपिटल – 2.50 प्रतिशत 
5- जीई शीपिंग – 73 प्रतिशत 
6- Carborundum – 150 प्रतिशत 

RELATED ARTICLES

Most Popular