HomeShare Market35 रुपये से एक महीने में 60 रुपये के पार पहुंचा यह...

35 रुपये से एक महीने में 60 रुपये के पार पहुंचा यह शेयर, कंपनी ने किया है बड़ा बदलाव

ऐप पर पढ़ें

फिनिश्ड लेदर और फुटवियर बनाने वाली कंपनी मिर्जा इंटरनेशनल के शेयरों में पिछले एक महीने में अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में 75 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। मिर्जा इंटरनेशनल (Mirza International) के शेयर एक महीने में 35.37 रुपये से बढ़कर 61.98 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। 

रेपटेप ब्रांड को बनाई अलग कंपनी
मिर्जा इंटरनेशनल ने अपने फ्लैगशिप ब्रांड रेडटेप (RedTape) को अलग कंपनी बनाया है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की तरफ से अप्रूव किए गए डीमर्जर एग्रीमेंट के मुताबिक, मिर्जा इंटरनेशनल के शेयरहोल्डर्स को रेडटेप का 1 फुली पेड-अप इक्विटी शेयर मिला है, जिसकी फेस वैल्यू 2 रुपये है। रेडटेप जल्द ही स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो सकती है। कंपनी फाइलिंग के मुताबिक, लिस्ट होने वाली कंपनी की नेटवर्थ करीब 301 करोड़ रुपये है। 

यह भी पढ़ें- 240 रुपये तक जा सकते हैं BoB के शेयर, अब तक का सबसे ज्यादा मुनाफा

RTS फैशंस के मर्जर की मिली है मंजूरी
लेदर फुटवियर सप्लायर मिर्जा इंटरनेशनल लिमिटेड को पिछले दिनों प्रमोटर ग्रुप के मालिकाना हक वाली कंपनी RTS फैशंस प्राइवेट लिमिटेड के मर्जर की भी मंजूरी मिली है। मिर्जा इंटरनेशनल, रेडटेप ब्रांड के तहत अपने ब्रांडेड प्रॉडक्ट्स की डिजाइनिंग, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करती है। वहीं, आरटीएस फैशंस प्राइवेट लिमिटेड लेदर गुड्स का ब्रिटेन, अमेरिका और दूसरे देशों में एक्सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें- LIC ने दिया जोर का झटका, एक साल में लोगों के 250000 करोड़ रुपये डूबे

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। 

RELATED ARTICLES

Most Popular