ऐप पर पढ़ें
एक स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों पर एक्सपर्ट बुलिश हैं। यह कंपनी वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स है। मल्टीबैगर कंपनी हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाती है। घरेलू ब्रोकरेज हाउस और रिसर्च फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स (Voltamp Transformers) का कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज हाउस ने वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के शेयर 3600 रुपये के पार जा सकते हैं। वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स के शेयर 14 मार्च 2023 को बीएसई में 2717.85 रुपये पर बंद हुए हैं।
बाय रेटिंग के साथ 3610 रुपये का टारगेट प्राइस
वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3686 रुपये है। ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड और बैलेंस शीट पर फोकस का वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स की ग्रोथ स्टोरी में अहम रोल रहा है। ब्रोकरेज हाउस ने वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स (Voltamp Transformers) के शेयरों को बाय रेटिंग दी है और कंपनी के शेयरों के लिए 3610 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर बनाने वाले सेगमेंट में कंपनी प्रमुख प्लेयर है और घरेलू मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 15 पर्सेंट है।
यह भी पढ़ें- 2 दिन में डूबे 38 लाख करोड़ रुपये, अमेरिकी बवंडर ने पतली कर दी हालत
3 साल से कम में शेयरों ने दिया 225% रिटर्न
वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स (Voltamp Transformers) के शेयरों ने पिछले 3 साल से कम में इनवेस्टर्स को 225 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 833.90 रुपये के स्तर पर थे। वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स के शेयर 14 मार्च 2023 को बीएसई में 2725 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में करीब 41 पर्सेंट रिटर्न दिया है। वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1728.50 रुपये है।
यह भी पढ़ें- 1 शेयर को 10 टुकड़ों में बांटेगी कंपनी: 6 दिन से लगातार अपर सर्किट
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।