HomeShare Market337% बढ़ा इस छोटी कंपनी का मुनाफा, शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड,...

337% बढ़ा इस छोटी कंपनी का मुनाफा, शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक साल में 830% चढ़े शेयर

ऐप पर पढ़ें

फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर से जुड़ी कंपनी नेटवर्क पीपल सर्विसेज टेक्नोलॉजीज (NPST) के शेयरों ने गुरुवार को नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में गुरुवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 651.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। यह कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का नया हाई है। कंपनी के शेयरों में यह जबरदस्त तेजी मार्च 2023 तिमाही में तगड़े मुनाफे की वजह से आई है। मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 300 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ा है। 

337% बढ़ गया कंपनी का तिमाही मुनाफा
नेटवर्क पीपल सर्विसेज टेक्नोलॉजीज को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में 6.52 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 337.58 पर्सेंट बढ़ा है। कंपनी का पिछले साल की मार्च तिमाही में 1.49 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। छमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 549 पर्सेंट बढ़ा है और कंपनी को वित्त वर्ष 2023 की दूसरी छमाही में 5.65 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। जबकि वित्त वर्ष 2022 की दूसरी छमाही में कंपनी को 0.87 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।  

यह भी पढ़ें- 77% टूटने के बाद अब रॉकेट बना टाटा का यह शेयर, अब खरीदने की मची लूट

एक साल में शेयरों में 830% का आया उछाल
नेटवर्क पीपल सर्विसेज टेक्नोलॉजीज (NPST) के शेयरों में एक साल में 830 पर्सेंट का उछाल आया है। पिछले 3 महीने में कंपनी के शेयर 80 पर्सेंट चढ़ गए हैं। नेटवर्क पीपल सर्विसेज टेक्नोलॉजीज फिलहाल केनरा बैंक, केरल ग्रामीण बैंक, कर्नाटक ग्रामीण बैंक, आईबीएम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और कॉस्मोस को-ऑपरेटिव बैंक को अपनी सर्विसेज दे रही है। इसका मंथली ट्रांजैक्शन वॉल्यूम 60 करोड़ है। 

यह भी पढ़ें- हायर पेंशन के लिए बढ़ गई डेडलाइन, आवेदन का क्या है तरीका, जानिए सबकुछ

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular