केंद्र सरकार की 330 रुपये वाली प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) की प्रीमियम में बढ़ोतरी के बाद अब सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। इसका फायदा योजना के तहत रजिस्टर्ड 6 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को मिलने की उम्मीद है।
क्या है फैसला: भारतीय बीमा नियमन एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने सरकार की तरफ से संचालित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) में बीमा कंपनियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए पूंजीगत जरूरतों से जुड़े मानकों में ढील दी है।
ताजा फैसले के तहत अब बीमा कंपनियों की पूंजीगत जरूरत 50 प्रतिशत कर दी गई है। इस कदम से बीमा कंपनियां जीवन ज्योति योजना के तहत कई नयी पॉलिसी की पेशकश कर पाएंगी। इससे समाज के निचले तबके के लोगों को वित्तीय सुरक्षा मुहैया कराने में मदद मिलेगी।
मानकों में बदलाव के बाद जीवन ज्योति योजना की पेशकश करने वाली बीमा कंपनियों के पास कम पूंजी की जरूरत होगी। इससे बीमा कंपनियों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर पाना आसान हो जाएगा।
संबंधित खबरें
ये पढ़ें-880 रुपये के पार जाएगा Airtel का शेयर, अभी खरीदे तो होगा बड़ा फायदा
बढ़ गई है प्रीमियम: आपको बता दें कि सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की प्रीमियम दरों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। अब जीवन ज्योति योजना की प्रीमियम दर 1.25 रुपये प्रतिदिन हो गई है जिससे इसका वार्षिक प्रीमियम 330 रुपये से बढ़कर 436 रुपये हो गया है। इस योजना के तहत 31 मार्च, 2022 तक 6.4 करोड़ लोग पंजीकृत थे।
2 लाख रुपये कवर: योजना के तहत 18-50 वर्ष की उम्र के बीमित शख्स को दो लाख रुपये का जीवन बीमा कवर दिया जाता है। वित्त वर्ष 2021-22 के अंत तक इस योजना के मद में कुल 9,737 करोड़ रुपये की प्रीमियम राशि जमा थी और दावों के एवज में 14,144 करोड़ रुपये के भुगतान किए गए थे।