HomeShare Market31 अक्टूबर को आ रहा वायर कंपनी का IPO, प्राइस बैंड 197-207...

31 अक्टूबर को आ रहा वायर कंपनी का IPO, प्राइस बैंड 197-207 रुपये तय, 2 नवंबर तक लगा सकेंगे दांव

DCX Systems IPO: अगर आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में पैसे लगाकर कमाई करने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक शानदार मौका आ रहा है। केबल, वायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स  (DCX Systems) का आईपीओ इसी महीने निवेश के लिए ओपन हो रहा है। DCX Systems का आईपीओ 500 करोड़ रुपये का है। 

31 अक्टूबर से लगा सकेंगे पैसे
डीसीएक्स सिस्टम्स आईपीओ का प्राइस बैंड 197-207 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी के मुताबिक, निवेशक 31 अक्टूबर से  इस इश्यू को सब्सक्राइब कर सकेंगे। निवेश के लिए 2 नवंबर तक यह इश्यू ओपन रहेगा। आईपीओ में 100 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) भी होगी जिसमें इसके प्रवर्तक एनसीबीजी होल्डिंग्स इंक और वीएनजी टेक्नोलॉजी हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें- ₹471 का यह शेयर एक ही दिन में टूटकर ₹382 पर आ गया, निवेशकों को तगड़ा नुकसान, मई में आया था IPO

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल
कंपनी आईपीओ से होने वाली आय का उपयोग कर्ज भुगतान, कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने, पूंजीगत व्यय और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular