ऐप पर पढ़ें
स्मॉल कैप कंपनी गोयल एल्युमीनियम (Goyal Aluminiums) के शेयर में बुधवार को तूफानी तेजी आई। इस शेयर में 1 प्रतिशत तक की तेजी रही और भाव 338 रुपये के पार पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। शेयर में तेजी की बड़ी वजह कंपनी से जुड़ी एक खबर है।
क्या है वजह: दरअसल, गोयल एल्युमीनियम की सहयोगी कंपनी Wroley E India को Ecotech-XI में 5.97 करोड़ रुपये में 4000 वर्ग मीटर (वर्गमीटर) का एक औद्योगिक प्लॉट आवंटित किया गया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इलेक्ट्रिकल मशीनरी उपकरण के निर्माण के लिए एक नया प्लांट स्थापित करने की योजना है। इस घोषणा के बाद शेयर में तेजी आई।
बता दें कि मंगलवार को शेयर 335 रुपये पर बंद हुआ था। गोयल एल्युमीनियम के शेयरों में 20 सितंबर 2022 को 52 सप्ताह के निचले स्तर 74.95 रुपये से 350 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। इस शेयर ने दो साल में 3042.66 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल की अवधि में निवेशकों को 272 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।
ये भी है योजना: इसके अलावा गोयल एल्युमीनियम ने 200 करोड़ रुपये के निवेश से एक नया इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की योजना बनाई है। कंपनी ने हाल ही में Wroley E India नामक एक नए वेंचर के जरिए इलेक्ट्रिक वाहन सेग्मेंट में प्रवेश की घोषणा की थी।
कंपनी को इस साल अप्रैल में पहला हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन संस्थान (CIRT) से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। गोयल एल्युमीनियम, एल्युमीनियम कॉइल, एल्युमिनियम शीट, एल्युमिनियम सेक्शन और अन्य एल्युमीनियम पार्ट्स की अग्रणी निर्माता कंपनी है।