HomeShare Market3000% का ताबड़तोड़ रिटर्न, 2 रुपये से 55 के पार पहुंचा स्टॉक,...

3000% का ताबड़तोड़ रिटर्न, 2 रुपये से 55 के पार पहुंचा स्टॉक, विदेशी इनवेस्टर लगातार खरीद रहे शेयर

ऐप पर पढ़ें

टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी अक्षिता कॉटन के शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। स्मॉलकैप कंपनी अक्षिता कॉटन (Axita Cotton) के शेयरों ने पिछले 2 साल से भी कम में इनवेस्टर्स को 3000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। अक्षिता कॉटन के शेयर इस पीरियड में 2 रुपये से बढ़कर 55 रुपये के पार पहुंच गए हैं। इस टेक्सटाइल कंपनी में विदेशी निवेशक लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं। 

1 लाख रुपये के बना दिए 31 लाख से ज्यादा 
अक्षिता कॉटन (Axita Cotton)  के शेयर 9 जुलाई 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1.84 रुपये के स्तर पर थे। टेक्सटाइल कंपनी के शेयर 17 फरवरी 2023 को बीएसई में 58.65 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में इनवेस्टर्स को करीब 3080 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 9 जुलाई 2021 को अक्षिता कॉटन के शेयरों में एक लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 31.87 लाख रुपये होता। 

यह भी पढ़ें- 1 लाख के बनाए 43 करोड़ रुपये, 11 पैसे का यह शेयर अब 450 के पार
 
कंपनी में विदेशी निवेशक लगातार बढ़ा रहे हिस्सेदारी
अक्षिता कॉटन (Axita Cotton)  में विदेशी निवेशक लगाता अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं। मार्च 2022 तिमाही में फॉरेन इनवेस्टर्स की कंपनी में 6.04 पर्सेंट हिस्सेदारी थी, जो कि जून 2022 तिमाही में बढ़कर 10.02 पर्सेंट पहुंच गई। सितंबर 2022 तिमाही में अक्षिता कॉटन में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़कर 10.61 पर्सेंट हो गई। वहीं, दिसंबर 2022 तिमाही में टेक्सटाइल कंपनी में फॉरेन इनवेस्टर की हिस्सेदारी 11.63 पर्सेंट पर पहुंच गई है। अक्षिता कॉटन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 69.60 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 10.08 रुपये है।

यह भी पढ़ें- 50% सस्ते भाव पर मिल रहा अडानी का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- जमा कर लें 

डिस्क्लेमर:  यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular