ऐप पर पढ़ें
सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त उछाल आया है। डिफेंस कंपनी के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 6.85 पर्सेंट की तेजी के साथ 145 रुपये पर पहुंच गए हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 147.20 रुपये है। वहीं, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 87 रुपये है।
कोचीन शिपयार्ड से मिला है 2118 करोड़ रुपये का ऑर्डर
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड से 2118.57 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। सरकारी डिफेंस कंपनी को यह ऑर्डर सेंसर्स, वीपन इक्विपमेंट, फायर कंट्रोल सिस्टम्स और कम्युनिकेशन इक्विपमेंट सप्लाई करने के लिए मिले हैं। यह ऑर्डर नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल वेसेल्स (NGMV) के लिए हैं। इसके अलावा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को 886 करोड़ रुपये के दूसरे ऑर्डर मिले हैं।
यह भी पढ़ें- हर शेयर पर 225 रुपये का फायदा, जुपिटर हॉस्पिटल की शेयर मार्केट में धमाकेदार शुरुआत
चालू वित्त वर्ष में मिले 14384 करोड़ रुपये के ऑर्डर
इन कॉन्ट्रैक्ट्स के साथ भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को चालू वित्त वर्ष में अब तक 14384 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत इलेक्ट्ऱॉनिक्स को 530.84 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 23 पर्सेंट की ग्रोथ देखने को मिली। जून 2023 तिमाही में कंपनी का टोटल रेवेन्यू 3510.8 करोड़ रुपये था। वहीं, एक साल पहले की समान अवधि के दौरान कंपनी का टोटल रेवेन्यू 3112.8 करोड़ रुपये था। पिछले एक महीने में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 10 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं, इस साल अब तक सरकारी डिफेंस कंपनी के शेयर 40 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं।
यह भी पढ़ें- New IPO: इस हफ्ते कमाई का बेहतरीन मौका, आ रहे वैभव ज्वैलर्स, सिग्नेचर ग्लोबल समेत 10 नए इश्यू
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।