HomeShare Market300% का रिटर्न अब 15 बोनस शेयर देने जा रही यह कंपनी,...

300% का रिटर्न अब 15 बोनस शेयर देने जा रही यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट है सामने

ऐप पर पढ़ें

Bonus Share: नए साल से पहले फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली कंपनी नायसा सिक्योरिटीज लिमिटेड (Naysaa Securities Ltd) अपने पोजीशनल शेयर होल्डर्स को बड़ा तोहफा देने जा रही है। कंपनी योग्य निवेशकों को 10:15 के रेशियो में बोनस शेयर बांटेगी। नायसा सिक्योरिटीज ने बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट 31 दिसंबर है। कंपनी के शेयर बुधवार को 2.30% चढ़कर 6.66 रुपये पर बंद हुए।

कंपनी ने क्या कहा?
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि हर दस शेयर पर योग्य निवेशकों को 15  बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 31 दिसंबर 2022 तय किया है। यानी जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में 31 दिसंबर 2022 तक रहेगा उसे कंपनी 10 शेयर बोनस शेयर देगी। 

कंपनी के शेयरों का हाल
Naysaa Securities के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, 5 साल में यह शेयर 250.53% चढ़ा है। वहीं, 3 साल पहले जिस किसी निवेशक ने नायसा सिक्योरिटीज लिमिटेड पर दांव लगाया होगा उसको 300 प्रतिशत का रिटर्न मिला होगा। जबकि पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 28.23% प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बता दें, कंपनी का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 197 रुपये और 52 वीक लो 20.24 रुपये है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular