ऐप पर पढ़ें
Mahindra & Mahindra Finance Q4 Result 2023: मंगलवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस के शेयरों में उछाल देखने को मिली। कंपनी के शेयरों की कीमतों में आई इस तेजी की बड़ी वजह तिमाही नतीजे हैं। जिसके ऐलान के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों की डिमांड बढ़ गई। मंगलवार की सुबह कंपनी के शेयर 7.33 प्रतिशत की तेजी के साथ बीएसई में 278 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। बता दें, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस ने मार्च तिमाही के दौरान 684 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट बनाया है। यह साल दर साल के हिसाब से 14 प्रतिशत अधिक है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा मार्च तिमाही रिजल्ट 2023
कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनसुार नेट इंटरेस्ट इनकम जनवरी से मार्च के दौरान 1723 करोड़ रुपये है। जोकि साल दर साल के हिसाब से देखें तो 13 प्रतिशत अधिक है। वहीं, कंपनी का टोटल नेट इनकम 24 प्रतिशत बढ़कर 3057 करोड़ रुपये इस दौरान रहा है। कंपनी के लिए अच्छी बात यह है कि लोन बुक में भी 27 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। बता दें, मार्च के अंत में कंपनी की लिक्विडिटी फंड 10,400 करोड़ रुपये था।
हर शेयर पर 150 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी, दमानी ने भी लगाया है पैसा
300 प्रतिशत का डिविडेंड दे रही है कंपनी
तिमाही नतीजों के साथ-साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस ने डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। कंपनी 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 300 प्रतिशत का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दे रही है। यानी योग्य निवेशकों को हर शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड कंपनी निवेशकों को देगी। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज यस सिक्योरिटीज ने 315 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ टैग दिया है।