HomeShare Market300 इलेक्ट्रिक कारों का मिला ऑर्डर, कंपनी के शेयरों पर लगा अपर...

300 इलेक्ट्रिक कारों का मिला ऑर्डर, कंपनी के शेयरों पर लगा अपर सर्किट, 2 साल में 3300% चढ़े हैं शेयर

ऐप पर पढ़ें

जेनसोल इंजीनियरिंग की सहायक कंपनी जेनसोल ईवी लीज (Gensol EV Lease) को 300 इलेक्ट्रिक कारों का ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर उड़ीसा रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (OREDA) से मिला है। ऑर्डर मिलने की खबर सामने आने के बाद जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर रॉकेट बन गए। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 1777.55 रुपये पर पहुंच गए। 

115 करोड़ रुपये है ऑर्डर की टोटल वैल्यू 
कंपनी को 5 साल की ऑपरेशनल लीज पर इलेक्ट्रिक कारों की सप्लाई करनी है। इस ऑर्डर की टोटल वैल्यू 115 करोड़ रुपये है। जेनसोल इंजीनियरिंग ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है, ‘कंपनी को फ्लीट मैनेजमेंट सर्विस के साथ 300 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर उड़ीसा रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (OREDA) से मिला है। इस टेंडर में जेनसोल इंजीनियरिंग ने अपनी सहायक कंपनी जेनसोल ईवी लीज प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से हिस्सा लिया था।’ 

यह भी पढ़ें- 52 वीक हाई पर पहुंचा टाटा का यह स्टॉक, आज भी डिमांड में रहा शेयर

2 साल में शेयरों में आई 3300% से ज्यादा की तेजी
जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) के शेयरों में पिछले कुछ साल में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर 20 अगस्त 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 50.78 रुपये पर थे। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 9 अगस्त 2023 को 1777.55 रुपये पर पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 2 साल में 3335 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 83 पर्सेंट चढ़ गए हैं। 

यह भी पढ़ें- अगले सप्ताह खुल रहा एक और कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹166

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular