ऐप पर पढ़ें
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को 2,000 रुपये का नोट चलन से वापस लेने की घोषणा की। अब बैंक 2000 रुपये के नोट जारी नहीं करेंगे। इसी के साथ ग्राहकों को 23 मई से 30 सितंबर 2023 तक नोट को बदलने या जमा करने का मौका दिया गया है। अगर आप 2000 रुपये के नोट बैंक में जमा करने या बदलने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।
केवाईसी है जरूरी: 2000 रुपये का नोट बैंक खातों में बिना किसी बाधा के जमा किए जा सकते हैं। हालांकि, यह केवाईसी मानकों का पूरा करने पर निर्भर है। अगर आपने बैंक अकाउंट का केवाईसी नहीं कराया है तो आपको दिक्कत हो सकती है।
एक बार में 10 नोट: आप 23 मई से एक दिन में अधिकतम 20,000 रुपये मूल्य तक के दो हजार रुपये के नोट बदल सकते हैं। मतलब यह हुआ कि आप एक बार में 2000 रुपये के सिर्फ 10 नोट ही बदल सकते हैं। हालांकि, जमा करने को लेकर कोई दिशानिर्देश नहीं जारी किया गया है।
बैंक प्रतिनिधि के जरिए: आप बैंक प्रतिनिधियों के जरिये बैंक खाताधारक 4,000 रुपये मूल्य तक के दो हजार रुपये के नोट बदल सकते हैं।
फ्री है सर्विस: आप बैंक में 2000 रुपये के नोट बदलने जाते हैं तो आपको किसी तरह के चार्ज देने की जरूरत नहीं होगी। यह सुविधा निशुल्क है।
बता दें कि नवंबर 2016 में पुराने 500 और 1,000 रुपये के नोटों को चलन से हटाने के बाद दो हजार रुपये का नोट जारी किया गया था। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2018-19 से 2,000 रुपये के नोट की छपाई बंद कर दी थी। दो हजार रुपये के करीब 89 प्रतिशत नोट मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे।
मार्च 2018 में चलन में मौजूद कुल नोट में दो हजार रुपये के नोट की हिस्सेदारी 37.3 प्रतिशत थी जो 31 मार्च, 2023 को घटकर 10.8 प्रतिशत रह गई। मूल्य के हिसाब से मार्च 2018 में कुल 6.73 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट 2,000 रुपये के थे जबकि 31 मार्च, 2023 को मूल्य 3.62 लाख करोड़ रुपये रह गया।