HomeShare Market30 साल के हाई पर पहुंचा FMEG स्टॉक, आज 10% तक उछला...

30 साल के हाई पर पहुंचा FMEG स्टॉक, आज 10% तक उछला भाव, निवेशक गदगद

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में आज फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स (FMEG) सेक्टर की कंपनी फिनोलेक्स केबल्स (Finolex Cables) के शेयर 30 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर सोमवार को 10 प्रतिशत की तेजी के साथ के 847.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयर पिछले 30 साल पहले 24 मार्च 1992 को 875 रुपये के लेवल पर पहुंचे थे। कंपनी अपने सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी है। फीनोलेक्स इंडिया भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिकल समान बनाने वाली कंपनी है। 

यस बैंक पर रखिए नजर, आज आ सकती है बड़ा खबर, जानें छोटे निवेशक क्या करें?

बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 55 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 0.18 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। 6 महीने पहले इस इलेक्ट्रिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी पर दांव लगाकर अबतक होल्ड करने वाले निवेशकों को 85 प्रतिशत से अधिका का रिटर्न मिल चुका है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ी दिसंबर तिमाही में बेहतर नतीजे भी हैं। 

बजट ने उम्मीदों को दिए पंख! 

इस बार के आम-बजट में सरकार की तरफ से Capex को लेकर बड़े ऐलान किए गए हैं। सरकार की तरफ से कहा गया है कि 10 ट्रिलियन रुपये खर्च किए जाएंगे। जोकि पिछले बजट से 33 प्रतिशत अधिक है। बजट में हुए इस ऐलान का फायदा फिनोलेक्स जैसी कंपनियों को भी होगा। इस स्टॉक पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी के रेवन्यू और प्रॉफिट में आने वाले समय में इजाफा देखने को मिल सकता है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular