ऐप पर पढ़ें
Multibagger Stock: दिसंबर तिमाही में शानदार नतीजों के बाद अधिकतर बैंकिंग शेयर में तेजी देखने को मिली है। बैंकिंग शेयरों (Banking stocks) में तेजी के बीच कर्नाटक बैंक, साउथ इंडियन बैंक और यूको बैंक के शेयरों ने पिछले छह महीने के दौरान मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं इन शेयरों के परफार्मेंस के बारे में विस्तार से…
साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank)
दिसंबर तिमाही में प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक का प्रॉफिट ₹102.7 करोड़ था। पिछले वर्ष की समान अवधि में इस कंपनी को ₹50 करोड़ का लॉस हुआ था। हालांकि, सितंबर तिमाही में बैंक ने ₹223 करोड़ का प्रॉफिट हासिल किया। इसकी कुल परिचालन आय ₹1671 करोड़ से लगभग 13% बढ़कर ₹1898 करोड़ हो गई। बीएसई इंडेक्स पर शेयर का भाव 16.65 रुपये है।
अडानी पर विकिपीडिया के खुलासे से बाजार में हड़कंप, बुरी तरह टूटे ग्रुप के शेयर, डूब गए ₹40000 करोड़
यूको बैंक (Uco Bank)
कोलकाता स्थित यूको बैंक ने दिसंबर तिमाही के दौरान ₹653 करोड़ नेट प्रॉफिट हासिल किया है। यह पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ₹310 करोड़ से 110% अधिक है। बैंक स्टॉक ने पिछले छह महीनों की अवधि में 115% से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जो बीएसई पर ₹11 प्रति शेयर के स्तर से वर्तमान में ₹25 प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
13 बोनस शेयर देने जा रही यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट नजदीक, शेयरों में लगा अपर सर्किट
कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank)
कर्नाटक बैंक ने दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में 105% की वृद्धि देखी। यह पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान ₹146 करोड़ की तुलना में ₹301 करोड़ थी। बैंक के संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ क्योंकि एनपीए पिछली तिमाही की तुलना में 3.36% से घटकर 3.28% हो गई। वहीं, नेट एनपीए भी 1.72% से 1.66% तक गिर गया। ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी के मुताबिक बैंक के क्रेडिट ग्रोथ बढ़ने और क्रेडिट लागत में कमी के साथ आय मजबूत होने की उम्मीद है। बैंक के शेयर की बात करें तो इसका प्राइस 138.15 रुपये है।