HomeShare Market30 रुपये पर आया IPO, अब 100 रुपये के पार पहुंचे शेयर,...

30 रुपये पर आया IPO, अब 100 रुपये के पार पहुंचे शेयर, 1 लाख के बन गए 8 लाख रुपये

ऐप पर पढ़ें

जेम्स एंड ज्वैलरी के बिजनेस से जुड़ी पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी (PNGS Gargi Fashion Jewellery) के शेयरों में बुधवार को 5 पर्सेंट की तेजी आई है। इस मल्टीबैगर कंपनी के आईपीओ (IPO) ने पिछले 3 महीनों में अपने निवेशकों को 500 पर्सेंट से ज्यादा तक रिटर्न दिया है। कंपनी का IPO पिछले साल ही दिसंबर महीने में 30 रुपये के प्राइस बैंड पर लॉन्च हुआ है। बता दें, कंपनी 20 दिसंबर को BSE SME पर लगभग 100 पर्सेंट के भारी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था। कंपनी का शेयर आज 4.97 पर्सेंट की तेजी के साथ 108.70 पर्सेंट पर ट्रेड कर रहा है।

100 पर्सेंट प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था शेयर
कंपनी ने दिसंबर महीने में 30 रुपये प्रति शेयर पर अपना पब्लिक इश्यू जारी किया था। कंपनी का IPO पिछले महीने 8 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था। 5 दिनों तक बिडिंग चलने के बाद 13 दिसंबर को यह क्लोज हुआ था। इस दौरान कंपनी को टोटल 230.84 गुना सब्सक्राइबर मिले। जबकि कंपनी के IPO को 248.68 गुना रिटेल सब्सक्राइबर मिले। बता दें, कंपनी 20 दिसंबर को BSE SME पर 57 रुपये पर लिस्ट हुआ था और पहले ही दिन निवेशकों को लगभग 100 पर्सेंट लिस्टिंग प्रीमियम देते हुए 59.85 रुपये पर पहुंच गया। 

52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 201.15 रुपया
कंपनी के इस मल्टीबैगर स्टॉक ने जनवरी की शुरूआत में लगातार 5 कारोबारी दिनों में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट को टच किया था। बता दें, कंपनी के शेयर 2 फरवरी को अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 201.15 रुपया पर पहुंच गया था। यानी किसी ने लिस्टिंग के दिन भी शेयर को खरीदा होता तो 2 फरवरी को उसे 4 गुना का मुनाफा हो जाता। बता दें, कंपनी के एक लॉट में 4,000 शेयर थे। यानी की शुरूआत में निवेशकों को 1 लाख 20 हजार का निवेश करना परता। हालांकि, उनका यही निवेश 2 फरवरी को 8 लाख से अधिक हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular