HomeShare Market30 दिसंबर को खुल रहा एक और IPO, प्राइस बैंड 61 से 65...

30 दिसंबर को खुल रहा एक और IPO, प्राइस बैंड 61 से 65 रुपये तय, ग्रे मार्केट में बढ़ा भाव

ऐप पर पढ़ें

Sah Polymers IPO: अगर आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक और मौका आ रहा है। पॉलिमर मैन्युफैक्चरर साह पॉलीमर्स (Sah Polymers) का IPO इस सप्ताह शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022 को निवेश के लिए खुलेगा। इसमें निवेशक 4 जनवरी 2023 तक दांव लगा सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने ₹61 से ₹65 का प्राइस बैंड तय किया है। एंकर निवेशकों के लिए बोली गुरुवार 29 दिसंबर, 2022 को खुलेगी। ग्रे मार्केट में इसका भाव आज 5 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। 

सत इंडस्ट्रीज की 91.79% हिस्सेदारी 
साह पॉलीमर्स का आईपीओ 1,02,00,000 इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू होगा, जिसमें नो ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) घटक होगा। सत इंडस्ट्रीज जो कि प्रमोटर हैं, उनकी इस कंपनी में 91.79% हिस्सेदारी है। साह पॉलीमर्स का आईपीओ 1,02,00,000 इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू होगा, जिसमें नो ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा। 

इस दिन हो सकती है लिस्टिंग
लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है। कंपनी के इक्विटी शेयरों को प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई, एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है और 12 जनवरी, 2023 को शुरू होने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

Most Popular