HomeShare Market3.5 लाख रुपये के बोनस का ऐलान, 19700 कर्मचारियों का मिलेगा फायदा,...

3.5 लाख रुपये के बोनस का ऐलान, 19700 कर्मचारियों का मिलेगा फायदा, 1140 रुपये डिविडेंड भी दे रही कंपनी

ऐप पर पढ़ें

एक लग्जरी डिजाइन कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। यह कंपनी हर्मीज है। कंपनी अपने सभी कर्मचारियों को फरवरी के आखिर में 4000 यूरो (3.5 लाख रुपये) का स्पेशल बोनस देगी।  कंपनी ने अपनी रिकॉर्ड सेल्स और अर्निंग्स को देखते हुए सभी 19700 एंप्लॉयीज को वन-टाइम ईयर इंड इनसेंटिव देने का फैसला किया है। पेरिस की डिजाइन कंपनी हर्मीज (Hermes) ने साल 1837 से ही अपने हैंडक्राफ्टेड स्टाइल को बनाए रखा है।   

1 लाख करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यू 
हर्मीज ने बताया है कि चौथी तिमाही में उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 23 पर्सेंट बढ़ा है। कंपनी का फुल ईयर रेवेन्यू 29 पर्सेंट बढ़कर 11.6 बिलियन यूरो (1 लाख करोड़ रुपये) रहा है। कंपनी ने बताया है कि यह बोनस पेमेंट उसकी वैल्यू शेयरिंग पॉलिसी का हिस्सा है। हर्मीज को लेदर गुड्स, फैशन एक्सेसरीज, होम डेकॉर, ज्वैलरी, टाइमपीसेज, रेडी-टू-वियर और लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट्स में महारत है। 

यह भी पढ़ें- 13 बोनस शेयर दे रही कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज, 90 दिन में 300% चढ़े शेयर

हर शेयर पर 1140 रुपये का डिविडेंड दे रही कंपनी
रिकॉर्ड मुनाफे के बीच हर्मीज अपने इनवेस्टर्स को करीब 1.4 बिलियन यूरो डिस्ट्रीब्यूट करेगी। कंपनी हर शेयर पर 13 यूरो ( करीब 1140 रुपये) का डिविडेंड दे रही है। यह साल 2022 में दिए गए डिविडेंड से 63 पर्सेंट ज्यादा है। कंपनी ने साल 2022 में हर शेयर पर 8 यूरो (करीब 701 रुपये) का डिविडेंड दिया था। हर्मीज कुछ हफ्ते पहले उस समय सुर्खियो में थी, जब हांगकांग के भगोड़े टाइकून जोसेफ लाउ ने नीलामी में हर्मीज के कई बैग्स 3.2 मिलियन डॉलर में बेचे थे। 

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में बैकफुट पर अडानी ग्रुप, सस्ती बिजली देने का किया वादा

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

(Image- businessoffashion)

RELATED ARTICLES

Most Popular