HomeShare Market3 साल में 1184% का रिटर्न, अब कंपनी ने राइट्स इश्यू को...

3 साल में 1184% का रिटर्न, अब कंपनी ने राइट्स इश्यू को दी मंजूरी

ऐप पर पढ़ें

1 मार्च 1994 को बनी विसागर फाइनेंशियल लिमिटेड (Visagar Financial Services) ने बीते कुछ सालों के दौरान ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। इस स्मॉल कैप के निवेशकों के लिए एक और अच्छी खबर है। कंपनी की तरफ से राइट्स इश्यू (Rights Issue) का ऐलान किया गया है। यानी कंपनी के कुछ शेयर होल्डर्स फिर से सस्ता शेयर खरदीने का मौका रहेगा। 

कितने करोड़ का होगा राइट्स इश्यू? 

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों पर राइट्स इश्यू जारी किया जाएगा। कंपनी का राइट्स इश्यू का अमाउंट 49.90 करोड़ रुपये का है। हालांकि, अभी बोर्ड की तरफ से अभी राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट, राइट्स इश्यू प्राइस, राइट इश्यू साइज आदि का ऐलान किया जाना बाकि है। बता दें, विसागर फाइनेंशियल लिमिटेड का मार्केट कैप 19.12 करोड़ रुपये का है। 

10 टुकड़ों में बंट जाएगा यह स्टॉक, फिर हर शेयर पर मिलेगा 9 बोनस शेयर, एक्स बोनस डेट आज 

विसागर फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 5.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1.96 रुपये के लेवल पर क्लोज हुए। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों में 509.28 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 3 साल पहले इस स्टॉक पर दांव लगा कर होल्ड करने वाले शेयर होल्डर्स को 1184.78 प्रतिशत की रिटर्न मिला है। बता दें, साल 2022 में विसागर के शेयरों में अबतक 32.76 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 6.97 रुपये और 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 1.22 रुपये है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular