जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद आईटीसी (ITC) के शेयर गुरुवार को 3 साल के हाई पर पहुंच गए। आईटीसी के शेयरों ने 279.15 रुपये का हाई बनाया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी के शेयर 305 रुपये तक पहुंच सकते हैं। मार्च 2022 तिमाही में ITC का नेट प्रॉफिट 12 फीसदी बढ़कर 4,195 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में आईटीसी को 3,755 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। मार्च 2022 तिमाही में ऑपरेशंस से मिलने वाला कंपनी का रेवेन्यू 15 फीसदी बढ़कर 17,754 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 15,404 करोड़ रुपये था।
इस साल अब तक दिया 25% के करीब रिटर्न
ITC का FMCG रेवेन्यू 12.3 फीसदी बढ़कर जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में 4,141.9 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, सिगरेट सेगमेंट का रेवेन्यू 10 फीसदी बढ़कर 6,443 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के होटल बिजनेस का रेवेन्यू एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 35.3 फीसदी बढ़कर 389.6 करोड़ रुपये रहा है। आईटीसी के शेयरों ने इस साल अब तक निवेशकों को 25 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें- गौतम अडानी अब हेल्थकेयर सेक्टर में आजमाएंगे हाथ, इस कंपनी के जरिए करेंगे कारोबार
जेपी मॉर्गन ने अपग्रेड की रेटिंग, दिया 305 रुपये का टारगेट
विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने आईटीसी के शेयरों पर अपनी रेटिंग अपग्रेड करके ओवरवेट (Overweight) कर दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 305 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। जेपी मॉर्गन ने एक नोट में कहा है, ‘हमारा मानना है कि आईटीसी फाइनेंशियल ईयर 2023 के लिए अर्निंग विजिबिलिटी, स्ट्रॉन्ग कैश फ्लो और हाई डिविडेंड यील्ड का अच्छा कॉम्बिनेशन ऑफर करती है। हमारा मानना है कि बाजार की मौजूदा उतार-चढ़ाव भरी स्थितियों में स्टॉक का परफॉर्मेंस अच्छा रहना चाहिए।’
संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें- आइसक्रीम बनाने वाली इस कंपनी ने 4 महीने में ही दोगुना से ज्यादा कर दिया पैसा
आईटीसी के शेयरों ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 31 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों ने 19 फीसदी के करीब रिटर्न लोगों को दिया है। आईटीसी के शेयरों ने शुरुआत से अब तक 1500 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है।