HomeShare Market3 शेयरों के निवेशक नए साल पर होंगे मालामाल! पहले ही सप्ताह...

3 शेयरों के निवेशक नए साल पर होंगे मालामाल! पहले ही सप्ताह मिलेंगे बंपर बोनस शेयर

ऐप पर पढ़ें

Bonus Share: नए साल पर 3 स्मॉल कैप कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है। ये कंपनी बोनस शेयर जारी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इनके रिकॉर्ड डेट जनवरी 2023 में हैं। ये स्टॉक सिक्योर क्रेडेंशियल्स, जीएम पॉलीप्लास्ट, केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड हैं। आइए जानते हैं डिटेल्स में…

1. SecUR Credentials Limited: कंपनी 3:1 के  रेशियो में बोनस शेयर जारी करेगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 4 जनवरी, 2023 तय की गई है। यानी हर एक शेयर पर कंपनी के 3 शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे। इसका वर्तमान शेयर प्राइस 118 रुपये है। इस शेयर ने पिछले एक साल में 62.53% चढ़ा है।

यह भी पढ़ें- 56 रुपये का यह शेयर देगा मल्टीबैगर रिटर्न! अभी दांव लगाने से 113% मुनाफा, एक्सपर्ट बोले- जल्दी खरीदो 

2. GM Polyplast: स्माल कैप कंपनी ने 6:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया है। रिकॉर्ड डेट अगले साल यानी 4 जनवरी, 2023 को है। यानी निवेशकों को हर 1  शेयर पर 6 बोनस शयर मिलेंगे। यह शेयर इस साल 591.67% का रिटर्न दिया है। 

यह भी पढ़ें- एक ऐलान के बाद 25% चढ़ गया यह शेयर, 5 दिन से लग रहा अपर सर्किट, नवंबर में आया था IPO

3. KPI Green Energy: पावर सेक्टर में काम करने वाली स्मॉल कैप कंपनी 1:1 के रेशियो  में बोनस शेयर जारी करने की योजना बना रही है।  रिकॉर्ड डेट 18 जनवरी, 2023 तय की गई है। स्मॉल कैप कंपनी का शेयर 63.55% चढ़ा है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular