HomeShare Market3 रुपये से 3300 के पार पहुंचा टाटा का यह शेयर, 100000%...

3 रुपये से 3300 के पार पहुंचा टाटा का यह शेयर, 100000% की तूफानी तेजी, झुनझुनवाला के पास 4 करोड़ से ज्यादा शेयर

ऐप पर पढ़ें

टाटा ग्रुप की मल्टीबैगर कंपनी टाइटन (Titan) ने पिछले कुछ साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। टाइटन के शेयर 3 रुपये से बढ़कर 3300 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में इस अवधि में 100000 पर्सेंट से अधिक तेजी आई है। टाइटन के शेयरों ने सोमवार को नया रिकॉर्ड बनाया है। मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस की उम्मीद में टाइटन के शेयर करीब 3 पर्सेंट की तेजी के साथ 3347.45 रुपये पर पहुंच गए। टाइटन के शेयरों का यह ऑल टाइम हाई है। झुनझुनवाला फैमिली ने टाइटन के शेयरों पर बड़ा दांव लगा रखा है। 

झुनझुनवाला फैमिली के पास 4 करोड़ से ज्यादा शेयर
जून 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4,75,95,970 शेयर या कंपनी में 5.36 पर्सेंट हिस्सेदारी है। मार्च 2023 तिमाही में रेखा झुनझुनवाला की टाइटन में 5.29 पर्सेंट हिस्सेदारी थी। झुनझुनवाला ने जून तिमाही में टाइटन के 6 लाख से ज्यादा शेयर खरीदे हैं। टाइटन, दिग्गज इनवेस्टर रहे राकेश झुनझुनवाला का फेवरिट स्टॉक रहा है। रेखा, राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं। राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त 2022 को निधन हो गया है।   

यह भी पढ़ें- 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर, रॉकेट बने डिफेंस कंपनी के शेयर

एक दिन में रेखा झुनझुनवाला को 460 करोड़ का फायदा
टाइटन के शेयरों में आई तेजी से रेखा झुनझुनवाला को जबरदस्त फायदा हुआ है। टाइटन के शेयर शुक्रवार को बीएसई में 3250.45 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर सोमवार को बीएसई में 3347.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। यानी, टाइटन के शेयरों में एक दिन में 97 रुपये का उछाल आया है। रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4,75,95,970 शेयर हैं। ऐसे में टाइटन के शेयरों में आई तेजी से एक दिन में उनकी दौलत 460 करोड़ रुपये बढ़ गई है। 

यह भी पढ़ें- लिस्टिंग पर निवेशकों को झटका: धड़ाधड़ बेचने लग गए शेयर, ₹28 पर आया भाव
 
1 लाख रुपये के बना दिए 10 करोड़ रुपये से ज्यादा
टाइटन कंपनी के शेयर 1 अगस्त 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 3.15 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 18 सितंबर 2023 को बीएसई में 3347.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। टाइटन (Titan) के शेयरों ने इस अवधि में 105000 पर्सेंट रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 1 अगस्त 2003 को टाइटन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 10.62 करोड़ रुपये होती। हमने अपने कैलकुलेशन में टाइटन की तरफ से दिए गए बोनस शेयरों की शामिल नहीं किया है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular