साल 2022 में कई कंपनियों के शेयर हैं जो मल्टीबैगर बन चुके हैं। ऐसा ही एक शेयर कैसर कॉर्पोरेशन का है। इस साल शेयर ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। साल-दर-दिन आधार पर इस मल्टीबैगर स्टॉक से निवेशकों को लगभग 3765 प्रतिशत रिटर्न मिला है।
शेयर का परफॉर्मेंस: साल 2022 के पहले दिन इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमत 3 रुपए से भी कम थी, जो अब बढ़कर 112.85 रुपए प्रति शेयर स्तर पर है। ये लगभग 3,765 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। पिछले एक सप्ताह पर ही गौर करें तो कैसर कॉरपोरेशन का शेयर मूल्य 92.95 रुपए से बढ़कर 112.85 रुपए प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है, जो इस अवधि में लगभग 21.50 प्रतिशत का रिटर्न दिखाता है। अहम बात ये है कि पिछले एक हफ्ते में इस मल्टीबैगर स्टॉक के सभी 5 सत्रों में अपर सर्किट लगा है।
रकम के हिसाब से समझें: एक हफ्ते पहले निवेशक ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसकी रकम 1.21 लाख रुपए हो गई है। एक निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसकी रकम 2.50 लाख रुपए हो गई है।
संबंधित खबरें
इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने नए साल की शुरुआत में इस पेनी स्टॉक में 2.92 रुपए के स्तर पर शेयर खरीदते हुए 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसकी रकम 38.65 लाख रुपए हो गई होगी। वर्तमान में कैसर कॉरपोरेशन का मार्केट कैपिटल 593.83 करोड़ रुपए है।