ऐप पर पढ़ें
Sprayking Agro Equipment stock: स्मॉल कैप कंपनी स्प्रेकिंग एग्रो इक्विपमेंट ने बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि निदेशक मंडल ने 16 मार्च, 2023 को हुई अपनी बैठक में 2:3 के रेश्यो से बोनस शेयरों के जारी करने की मंजूरी दी है। मतलब ये कि तीन मौजूदा शेयरों पर 2 नए भुगतान किए जाएंगे। यह भुगतान 4 मई 2023 तक किए जाने की योजना है।
शेयर में तूफानी तेजी: बोनस शेयर की मंजूरी के बीच शुक्रवार को स्प्रेकिंग एग्रो इक्विपमेंट के शेयर में तूफानी तेजी रही। इस शेयर में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया और भाव 102.18 पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है।
मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला स्टॉक: पिछले 5 सालों में इस शेयर ने 325.75% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं, 3 साल में इसने 671.71% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में स्टॉक पर दांव लगाने वाले निवेशकों को 262.98% का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है।
2023 में अब तक 144.45% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर पिछले 6 महीनों की बात करें तो 228.55% का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है। वहीं, 1 महीने में 61.29% का फायदा हुआ है। स्टॉक ने 18 जुलाई 2022 को ₹20.10 के 52-सप्ताह के निचले स्तर को टच किया था।
आपको बता दें कि ₹64.79 करोड़ के मार्केट कैप वाली स्प्रेकिंग एग्रो इक्विपमेंट एक स्मॉल-कैप कंपनी है। यह कस्टम ब्रास पार्ट्स-ब्रास फिटिंग्स, ब्रास फोर्जिंग इक्विपमेंट, ब्रास ट्रांसफॉर्मर पार्ट्स और अन्य ब्रास पार्ट्स के उत्पादन से जुड़ी है।